बाराबंकी।
ग्रामीण क्षेत्र में खुली कोऑपरेटिव सोसाइटियों पर अब कामन सर्विस सेंटर की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। इसके लिए जनपद की 95 समितियो का चयन कर संचालकों को कंप्यूटर के माध्यम से दो दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण ले रहे समिति संचालकों को गांव में इस्तेमाल होने वाली सर्विसेज के बारे में बताया जा रहा है जिससे वह लोग सुचारु रूप से ग्रामीणों को सीएससी की सुविधाएं प्रदान कर सके।
गांवो में खुली कोऑपरेटिव समितियां पर अभी तक खाद और KCC का कार्य किया जाता था, पर अब इन केंद्रो के माध्यम से ग्रामीणों को कॉमन सर्विस सेंटर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे की मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिजली का बिल, पैन कार्ड, पैसा जमा निकासी, गाड़ी का बीमा, फसल बीमा, जीवन बीमा रिनिवल, लोन आदि सेवाओ का लाभ भी मिल सकेगा। जिसके लिए सीएससी जिला प्रतिनिधि राजेश गुप्ता व शैलेंद्र मिश्रा व राज्य मुख्यालय के प्रतिनिधि नमित दिवेदी एवं जिले के कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों संजय तिवारी, प्रवेश, परवेज आलम, राहुल सोनी, ऋषि के माध्यम से सभी समिति संचालकों को बैच बना कर कंप्यूटर पर ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि इस ट्रेनिंग के बाद यह लोग सुचारू रूप से क्षेत्र के लोगों को सीएससी की सुविधा प्रदान कर सकें।
जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि सीएससी राज्य मुख्यालय के निर्देश के क्रम में पुनः सभी कोऑपरेटिव समिति संचालकों को बैच बना कर कंप्यूटर के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे यह लोग सभी सीएससी सुविधाओं का लाभ आम जनमानस को देते हुए अपनी इनकम को बढ़ा सके। जिले में कुल 95 सहकारी समितियां का चयन सीएससी के रूप में किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: PWD विभाग और ठेकेदार की मनमानी के चलते अपने ही घरों में कैद हुए विकास भवन वार्ड के निवासी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,299