Search
Close this search box.

Barabanki News: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर PDA ने मेडिकल कैम्प लगाकर 200 से अधिक वकीलों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

 

बाराबंकी।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन (PDA) की ओर से ज़िला बार सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन ज़िला बार अध्यक्ष एडवोकेट हिसाल बारी क़िदवई और प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 महावीर जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

शिविर में डॉ0 एम एस सिद्दीकी, डॉ0 जितेंद्र यादव, डॉ0 फैसल, डॉ0 वीरेंद्र श्रीवासतव, डॉ0 राजेंद्र सिंह, डॉ0 सईदुर रहमान, डॉ0 अबू बकर, डॉ0 फ़ुरक़ान, डॉ0 ज़ैनुल आबदीन, डॉ0 रोहित गुप्ता, डॉ0 धर्मेंद्र पाण्डे, डॉ0 सुधीर गुप्ता, डॉ0 अकमल, डॉ0 शशि जैसवाल, डॉ0 दीप्ति जैन, डॉ0 सलीम, डॉ0 फारूक, डॉ0 फ़ुरक़ान, डॉ0 नवल किशोर, डॉ0 आर एन वर्मा, डॉ0 प्रवीन वर्मा, डॉ0 पंकज यादव, डॉ0 शिव नंदन यादव आदि दंत रोग, यूनानी, एलोपैथी, होमियोपैथी, त्वचा रोग, बाल्य रोग, स्त्री रोग, ह्रदय व शुगर रोग विशेषज्ञों द्वारा  225 से अधिक अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके परामर्श सेवाएं प्रदान की गयी।

यह भी पढ़े : Barabanki News: अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज़, खनन माफियाओं में हड़कंप

इस अवसर पर सिटी डाइग्नोस्टिक सेंटर द्वारा लगभग 100 मरीजों की शुगर व हीमोग्लोबिन जाँच निःशुल्क की गयी। इस अवसर पर डॉ0 बीसी राय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी। पीडीए के सचिव डॉ0 सईदुर रहमान ने बताया कि डॉ0 बीसी राय ऐसे महान चिकितसक थे जो बिहार के मुख्यमंत्री व राज्यपाल रहते हुए भी प्रतिदिन दो घंटे चिकित्सक के तौर पर सेवा देते रहे। ऐसी महान विभूति के जन्मदिन को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर ज़िला बार के सभी पदाधिकारी एवं पीडीए की ओर से ज़िले के प्रख्यात चिकित्सक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: कोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद सरकारी ज़मीन पर ‘हाईटेक सिटी’ के नाम से अवैध प्लाटिंग कर रहे भूमाफिया, ग्रामप्रधान ने एसपी से करी कार्यवाही की मांग

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

19114
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!