हैदरगढ़-बाराबंकी।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 9वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नगर पंचायत हैदरगढ़ के नव स्वीकृत 372 आवासों के भूमि पूजन एवं आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, नगर पंचायत चेयरमैन आलोक तिवारी, उपजिलाधिकारी हैदरगढ़, परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि पूजन कर नव चयनित लाभार्थी के आवास का निर्माण प्रारम्भ कराया गया। तत्पश्चात् ग्रामांचल डिग्री कालेज के आडोटोरियम में नव स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की वर्षगांठ की बधाई देते हुये अवगत कराया गया कि योजना के अन्तर्गत जनपद-बाराबंकी में 23365 आवास स्वीकृत हुये हैं। जिसके सापेक्ष 22020 आवास छत स्तर तक पूर्ण करा लिये गये है, साथ ही अवगत कराया कि नगर पंचायत हैदरगढ़ में पूर्व में 813 आवास स्वीकृत हुये है जिसके सापेक्ष 790 आवास छत स्तर तक पूर्ण करा लिये गये है। वर्तमान में नगर पंचायत हैदरगढ़ में 372 नये आवास स्वीकृत हुये जिसमें 270 आवासों के प्रथम स्तर जियोटैग पूर्ण कर 231 आवासों को प्रथम किश्त अवमुक्त कर दी गयी है।
कार्यक्रम में विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत द्वारा नव स्वीकृत लाभार्थियों को आवास प्राप्त होने की बधाई दी गयी तथा लाभार्थियों को अवगत कराया कि आवास निर्माण हेतु धनराशि सीधा लाभार्थियों के खातों में मिलेगीं जिसका उपभोग कर लाभार्थी अपने आवास का निर्माण करायेगें। साथ ही विधायक, हैदरगढ़ ने लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु प्राप्त होने वाली धनराशि आवास निर्माण में ही उपभोग कर स्वयं का सुन्दर आवास बनाने हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के अतिरिक्त डूडा के म्यनिस्पल इंजीनियर आशीष कुमार चौरसिया, जिला समन्वय शिवम् विश्वकर्मा एवं क्षेत्रीय सर्वेक्षक सुनील कुमार, अमन वर्मा, कृष्णा रस्तोगी सहित अन्य नगर पंचायत कार्मिको द्वारा कार्यक्रम में सहभगिता की गयी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,293