बाराबंकी।
वर्ल्ड ट्यूमर डे के अवसर पर बाराबंकी की मशहूर साइकाइट्रिक हंस मलिक ने लोगों से मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ की बहुत ही अहमियत है क्योंकि मस्तिष्क से ही पूरा शरीर नियंत्रित होता है। उन्होंने कहा कि अगर मस्तिष्क स्वस्थ नहीं रहेगा तो पूरे शरीर को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सिर्फ शरीर ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य का असर परिवार और समाज तक पर भी पड़ता है।
जन्नत हैप्पी माइंड क्लिनिक में लोगों की काउंसलिंग करने वाली हंस मलिक ने बताया कि यदि एक व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है तो उसके परिवार के लोग भी स्वस्थ और सुरक्षित नहीं होते हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए लोगों को अपनी समस्याओं को खुद ही समझना होगा। उन्होंने कहा कि जब आप समस्याओं को समझेंगे तो उनके निराकरण की तलाश में आपका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं हैं उनके लिए काउंसलिंग बेहद कारगर है। और यह बहुत ही मुनासिब कीमत पर की जा रही है।
रिपोर्ट – सैफ मुख़्तार
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
755