बाराबंकी।
बाराबंकी रेलवे स्टेशन के तत्काल टिकट काउंटर से बिना ऊंची पहुँच या सिफारिश के तत्काल टिकट करवाना आम आदमी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पहले नम्बर की आस में भीषण गर्मी के बावजूद शाम से ही लाइन में लगने वाले यात्रियों को सुबह काउंटर खुलने पर उस वक़्त मायूस होना पड़ रहा है जब टिकट काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी द्वारा उनका टिकट करने की जगह अपनी सेटिंग वाले किसी दलाल का टिकट कर दिया जाता है और विरोध जताने पर जीआरपी थाने में बंद कराने की धमकी देकर मुह बन्द करा दिया जाता है। इसके चलते तत्काल टिकट की आस में सारी रात लाइन लगाने के बावजूद यात्री को बैरंग ही लौटना पड़ जाताकि है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिफेंस सर्विसेज में कार्यरत नगर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी गुंजन शुक्ला व उनकी पत्नी चेन्नई का तत्काल टिकट कराने के लिए 04 जून की शाम 07 बजे से ही तत्काल टिकट काउंटर पहुँच कर लाइन में सबसे आगे खड़े हो गए। तत्काल टिकट की आस में दोनों पति पत्नी भीषण गर्मी के बावजूद सारी रात बारी बारी करके लाइन में खड़े रहे। लेकिन 05 जून की सुबह 10 बजे जब टिकट काउंटर खुला तो वहां की महिला कर्मचारी मायादेवी ने उनके नम्बर पर अपनी सेटिंग वाले किसी दलाल का टिकट बना दिया। महिला कर्मचारी की शातिराना हरकत भांपते ही गुंजन ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से महिला कर्मचारी की करतूत की वीडियो बना ली।
गुंजन और उनकी पत्नी ने जब महिला कर्मचारी की हरकत का विरोध किया तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर महिला कर्मचारी जीआरपी पुलिस बुलाकर बंद करवाने की धमकी देने लगी। हैरानी तो तब हुई जब गुंजन द्वारा उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत के बाद भी उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर महिला कर्मचारी पर कोई एक्शन नही लिया। नतीजा ये रहा कि महिला कर्मचारी द्वारा अपने व्यक्तिगत सोर्सेस पर टिकट कराने का झांसा देकर दम्पति से दूसरा फॉर्म भरवाया गया और टिकट करवाने का आश्वासन देकर दम्पति को समझा बुझाकर वापस भेज दिया जाता है।
रात भर लाइन में लगने के बावजूद दम्पति को तत्काल टिकट ना मिलने की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है। लोगो का कहना है कि एक तरफ मोदी जनता को भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गारंटी दे रहे हैं और दूसरी तरफ केन्द्र सरकार के अधीन रेलवे कर्मचारी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। अगर इसी तरह रेलवे के कर्मचारी चमत्कार करते रहेंगे तो आने वाले समय में लोग रेल से यात्रा करना ही छोड़ देंगे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: नाराज़ पत्नी को मनाने ससुराल पहुँचे युवक पर जानलेवा हमला, पत्नी समेत 04 के खिलाफ केस दर्ज
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,461