सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
भाकियू बौहरे गुट के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्र के किसानों के मसीहा चौधरी ज्वाला सिंह यादव का लम्बी बीमारी के बाद शनिवार की रात निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गयी और बडी संख्या में लोग उनके पैतृक निवास दुल्हदेपुर पंहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं।
बताते चलें कि चौधरी ज्वाला सिंह यादव चार दशकों तक भाकियू बौहरे गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी राम निवास बौहरे की अगुवाई में श्याम मनोरथ रावत रामू काका प्रदेश अध्यक्ष, डाक्टर सत्यनाम शरण, चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी, नौमीलाल, रामदत्त जैसे जमीनी किसान नेताओ के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर रायबरेली कानपुर उन्नाव सीतापुर बहराइच गोंडा श्रावस्ती सुल्तानपुर फैजाबाद अयोध्या अम्बेडकर नगर तक किसानों के हकों की लडाई स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल सांसद राज्य सभा, अशर्फीलाल यादव पूर्व विधायक, स्वर्गीय रामदुलारे रावत बप्पा जी की सर परहस्थी में किसानों के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाया। बौहरे जी के निधन के पश्चात् भारतीय बहुजन किसान समिति का रजिस्ट्रेशन करा कर किसानों की लडाई लडकर न्याय दिलाने के प्रयास करते रहे।
गरीब सर्वहारा समाज को न्याय दिलाने वाले चौधरी ज्वाला सिंह यादव के निधन की सूचना क्षेत्र में फैलते ही किसान नेता सन्तोष कुमार तिवारी, निसार मेहंदी, चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी, विजय कुमार यादव एडवोकेट, रामू काका पत्रकार, रामहृदय यादव एडवोकेट, नौमीलाल, रामदत्त, श्रीमती गुड़िया देवी, कविता यादव सहित सैकड़ों लोगों ने किसान नेता के अन्तिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तुरंत दर्ज करायी जाए एफ़आइआर – डीएम
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
865