बांदा।
बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी को बीती देर रात हालत बिगड़ने के बाद बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे ICU में वेंटीलेटर पर रखा गया है। मुख्तार की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। अंसारी ने बाराबंकी कोर्ट में लिखित बयान के जरिए आरोप लगाया था की उसको स्लो पॉयजन यानी धीमा जहर दिया जा रहा है और उसकी तबियत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात बांदा जेल में हालत बिगड़ने के बाद कारागार चिकित्साधिकारी, ज़िला अस्पताल बांदा और मेडिकल कालेज बांदा से आई डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार को मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती कराने की सलाह दी। जिसके बाद सुबह के करीब चार बजे मुख्तार को बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जेल प्रशासन द्वारा रेडियो संदेश के ज़रिए पुलिस से मुख्तार की पत्नी और भाई को सूचना देने को भी कहा ताकि परिजन उसकी देखभाल के लिए मेडिकल कालेज पहुँच सके।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बाराबंकी कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान मुख़्तार ने खाने में धीमा ज़हर देने का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा सही इलाज की मांग के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जेल प्रशासन ने तब इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन अब मुख़्तार की हालत बिगड़ने के बाद उसके वकील और परिजन इसे साजिश बताते हुए अनहोनी की आशंका ज़ाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Barabanki News: वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद कर 23 वर्षीय युवक ने दी जान, मचा हड़कंप
मुख़्तार के भाई और सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि उन्होंने बांदा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सूचना के लिए फोन किया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन करने का मकसद यह गुजारिश करना था कि बांदा मेडिकल कॉलेज में अगर उपचार की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो तो मुख्तार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल या किसी अन्य बड़े चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए और अगर सरकार इलाज का खर्च नहीं उठा सकती है तो परिजन यह खर्च वहन कर लेंगे।
बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि 62 वर्षीय मुख़्तार को सुबह 3:55 बजे जिला जेल से लाया गया। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। मुख्तार अंसारी को पेट में तेज दर्द हो रहा था। उनका लैट्रिन पास नहीं हो रहा है। वह इस समस्या से चार से पांच दिनों से पीड़ित है। मरीज को भर्ती किए जाने के बाद इलाज शुरू कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: होली की उमंग के बीच बरपा नशे और रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,086