बाराबंकी।
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के ख़िलाफ़ चल रहे गैंगेस्टर एक्ट के मामले में गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश, एमपी/एमएलए कोर्ट, कमलकांत श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई। बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के सामने हाज़िर हुए मुख्तार ने अपने वकील के ज़रिये प्रार्थना पत्र देकर अपनी हत्या की आशंका जताते हुए अदालत से टीम बना कर मामले की जांच और अपना समुचित इलाज कराए जाने की गुहार लगाई।
वकील रणधीर सिंह सुमन के माध्यम से कोर्ट के समक्ष दिए अपने प्रार्थना पत्र में मुख्तार ने कहा कि 19 मार्च की रात जेल में जो भोजन उपलब्ध कराया गया उसमें कोई विषाक्त प्रदार्थ मिला था। खाना खाने के बाद वो गम्भीर रूप से बीमार हो गया और उसके शरीर की नसों में दर्द होने लगा जबकि उससे पहले वो लगभग स्वस्थ था। प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि करीब 40 दिन पहले भी उसे खाने में धीमा ज़हर दिया गया था। जिसे खा कर वो और उसका भोजन चखने वाले स्टॉफ के सभी लोग बीमार हो गए थे।
मुख्तार ने इसे किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि बांदा जेल में उसकी जान का ख़तरा बढ़ गया है और कभी भी उसके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। मुख्तार ने कोर्ट से मेडिकल बोर्ड बना कर अपना समुचित इलाज कराए जाने के साथ ही मामले की जांच कराने और उसकी सुरक्षा हेतु आवश्यक निर्देश देने की मांग की है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च तय की है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: दलबल के साथ सड़को पर उतरे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जनता को कराया सुरक्षा का एहसास
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,277