Barabanki

Lucknow: शराब पार्टी के दौरान युवक की नृशंस हत्या, शव जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास, मुख्य आरोपी और उसका ममेरा भाई गिरफ्तार

SHARE:

Lucknow:

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में शराब पार्टी के दौरान मामूली विवाद ने दोस्त की नृशंस हत्या का रूप ले लिया। गला रेतकर हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश, मुख्य आरोपी और उसका ममेरा भाई गिरफ्तार।

Barabanki

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मामूली विवाद ने खौफनाक अपराध का रूप ले लिया। शराब और सिगरेट खत्म होने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा एक युवक की बेरहमी से हत्या तक पहुंच गया। आरोप है कि दोस्त ने पहले युवक के सिर पर गमला मारकर उसे बेहोश किया और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जलाकर सबूत मिटाने की भी कोशिश की।

पुलिस ने मृतक की पहचान नगराम थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी सचिन तिवारी के रूप में की है। इस मामले में मुख्य आरोपी निहाल बाल्मीकि और उसके ममेरे भाई करन बाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 7 जनवरी की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: थाने से 3 किमी दूरी पर हथियारबंद डकैतों का तांडव, मछली फार्म पर धावा बोल 5 लाख उड़ा ले गए बदमाश
Lucknow: शराब पार्टी के दौरान युवक की नृशंस हत्या, शव जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास, मुख्य आरोपी और उसका ममेरा भाई गिरफ्तार
फाइल फ़ोटो: मृतक सचिन तिवारी
दोस्त के घर शराब पार्टी, वही रची गई हत्या की साज़िश

पुलिस जांच में सामने आया है कि सचिन तिवारी अपने दोस्त निहाल बाल्मीकि के घर शराब पार्टी में गया था। पार्टी के दौरान शराब खत्म होने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि निहाल ने गुस्से में सचिन के सिर पर गमला दे मारा, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद चाकू से जानलेवा हमला कर गला रेत दिया गया।

 

स्कूटी पर ले जाकर शव ठिकाने लगाया

हत्या के बाद निहाल ने अपने ममेरे भाई करन को मौके पर बुलाया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर शव को चादर और प्लास्टिक में लपेटा और स्कूटी पर रखकर ठिकाने लगाने निकल पड़े। सुशांत गोल्फ सिटी के भागीरथी एनक्लेव के पास खाली मैदान में शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।

Lucknow: शराब पार्टी के दौरान युवक की नृशंस हत्या, शव जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास, मुख्य आरोपी और उसका ममेरा भाई गिरफ्तार

इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की योजना बनाई गई। नीलमथा इलाके में बोतल में पेट्रोल देने से मना किए जाने पर स्कूटी में ही पेट्रोल भरवाया गया। फिर मफलर के सहारे पेट्रोल निकालकर शव पर डाला गया और आग लगा दी गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: मधुबन लॉज में सनसनीखेज वारदात, वीडियो कॉल पर परिजनों से बात करते युवक ने दी जान

 

आरोपी की मां पर भी सबूत मिटाने में मदद का आरोप

पुलिस के अनुसार, वारदात के समय निहाल की मां घर में मौजूद थी। हत्या के बाद उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने शव छिपाने के लिए चादर उपलब्ध कराई। पुलिस का आरोप है कि निहाल की मां और करन ने घर से जुड़े सबूत मिटाने में भी मदद की। फिलहाल निहाल की मां और एक अन्य युवक विनय फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Lucknow: शराब पार्टी के दौरान युवक की नृशंस हत्या, शव जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास, मुख्य आरोपी और उसका ममेरा भाई गिरफ्तार

भाई से बोला था—पेशी पर जा रहा हूं

मृतक के भाई विपिन तिवारी ने बताया कि 8 जनवरी की सुबह सचिन यह कहकर घर से निकला था कि वह निहाल के साथ कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। तीन दिन बाद उसका अधजला शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें  Mumbai: होटल में एक गलती ने झकझोर दी जिंदगी - युवती ने रूम नंबर 105 की जगह दबा दी 205 की घंटी, और फिर......
हथियार और वाहन बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, होंडा एक्टिवा स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले में अन्य आरोपितों की तलाश और आगे की जांच जारी है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई