Barabanki:
बाराबंकी जिले के विकास खंड त्रिवेदीगंज में ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर कार्यकर्त्रियों ने सवाल खड़े किए हैं। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के विकास खंड त्रिवेदीगंज में ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षण के दौरान दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठे। कई आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा मिलने वाले भोजन को गुणवत्ता विहीन बताने से हड़कंप मच गया।
इस अवसर पर त्रिवेदीगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मानव संसाधनों के विकास की नर्सरी के रूप में सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने पोषण संबंधी आदतों में सुधार और थालियों में मोटे अनाज सहित सभी पोषण समूहों को शामिल करने पर जोर दिया। सुनील सिंह ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बताई।

प्रशिक्षण में शामिल कई महिलाओं ने शिकायत की कि उन्हें जो खाना मिल रहा है, वह गुणवत्ता विहीन है। यह शिकायत ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही आंगनवाड़ी ट्रेनिंग के दौरान सामने आई।
इस संबंध में सीडीपीओ आराधना यादव ने बताया कि खाने का सारा काम और टेंडर जिले से होता है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज प्रियंका सिंह और हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर (HEO) राघवेंद्र वर्मा सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: डीएम के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, जमींदोज किया गया अवैध निर्माण, भू-माफियाओ में हड़कंप
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
-
UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर – विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात
-
Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव
















