Barabanki

Barabanki: कार व सोने की चेन को लेकर नवविवाहिता का उत्पीड़न, पति समेत 6 लोगों पर केस दर्ज

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र निवासी एक नवविवाहिता ने मसौली पुलिस को तहरीर देकर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि लालची ससुराल पक्ष दहेज में कार और सोने की चेन की मांग कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के मसौली थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दहेज मे कार व सोने की जंजीर को लेकर ससुराली जनो ने नवविवाहिता का जीना मुहाल कर दिया। रोज़-रोज़ की प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने पति सहित 6 लोगो के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

कार व सोने की चेन की कर रहे थे मांग

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बनियातारा निवासी हरिश्चंद्र वर्मा की पुत्री रुमा की एक वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही ग्राम गह्ररैला निवासी जग्गनाथ वर्मा के पुत्र विकास वर्मा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता के पति विकास वर्मा, ससुर जग्गन्नाथ, सास दुलारी, जेठ आकाश वर्मा व जेठानी शिल्पा दहेज मे कार व सोने की जंजीर को लेकर प्रताड़ित करने लगे।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़, सुसाइड नहीं मर्डर का शक़; शासकीय अधिवक्ता समेत तीन पर FIR दर्ज
पति समेत 6 पर केस दर्ज

पीड़िता के अनुसार उसने कई बार अपने पिता से ससुराल में हों रहे उत्पीड़न की शिकायत की, लेकिन लोक लज्जा व समाज के भय के चलते पिता ने हर बार समझा-बुझा कर वापस ससुराल भेज दिया। इसके चलते ससुराली जनो के हौसले और बुलंद हो गए, और वो आये दिन परेशान करने लगे। जिससे तंग आकर पीड़िता ने मसौली थाने में तहरीर देकर पति व सुसराली जनो के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें  Barabanki: जिले में लगातार बढ़ रहा चोरों का आतंक, गुरेला गांव में एक और घर को बनाया निशाना, नगदी जेवर समेट हुए फरार

यह भी पढ़ें..

संबंधित खबरें
एलजी ने सेवानिवृत्त होने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए मानद रैंक अपग्रेड को मंजूरी दे दी

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 ओवरलोड वाहन सीज, 41 का चालान
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई