Barabanki

Barabanki: नुक्कड़ नाटक से लोगों को रोड सेफ़्टी नियमों के प्रति किया जागरूक, हेलमेट-सीट बेल्ट व सुरक्षित ड्राइविंग का दिया संदेश

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने पटेल चौराहा व रामनगर तिराहा पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा शहर में विशेष जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में शहर के प्रमुख पटेल चौराहा और रामनगर तिराहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और सुखद यातयात के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान शालोम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों अभिषेक मिश्रा, सोनू शर्मा, ऋषभ सिंह, आदित्य शर्मा और विनोद यादव ने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का महत्व समझाया। नुक्कड़ नाटक के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्परिणाम, ओवर स्पीडिंग से होने वाली जनहानि, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव जैसे अहम संदेश आम लोगों तक पहुंचाए गए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़, सुसाइड नहीं मर्डर का शक़; शासकीय अधिवक्ता समेत तीन पर FIR दर्ज

Barabanki: नुक्कड़ नाटक से लोगों को रोड सेफ़्टी नियमों के प्रति किया जागरूक, हेलमेट-सीट बेल्ट व सुरक्षित ड्राइविंग का दिया संदेश

जागरूकता सबसे प्रभावी माध्यम

इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्रीमती अंकिता शुक्ला ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि हेलमेट न पहनने, शराब के नशे में वाहन चलाने और तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने से किस प्रकार जान-माल की भारी क्षति होती है। साथ ही सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों की सुरक्षित तरीके से सहायता कैसे की जाए, इन सभी पहलुओं को नाटक के माध्यम से सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: छात्रों की सुरक्षा को लेकर डीएम गंभीर, स्कूल बस ड्राइवरों का चरित्र सत्यापन व फिटनेस जांच अनिवार्य, असुरक्षित वाहनों पर रोक के आदेश

 

अधिकारियों ने की नागरिकों से अपील

कार्यक्रम में यात्री मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी, यातायात प्रभारी रामयतन यादव सहित परिवहन विभाग एवं यातयात विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सड़के सुरक्षित बन सके।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें  Barabanki: मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 1 किलो 150 ग्राम गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार
संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई