Barabanki:
बाराबंकी जिले के मसौली चौराहे पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के मसौली चौराहे पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज बुधवार को वरिष्ठ सपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता माता प्रसाद पांडे का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर उनका अभिनंदन किया।
यह कार्यक्रम गोंडा-बहराइच हाईवे पर मसौली चौराहे स्थित समाजवादी कार्यालय में आयोजित किया गया था। कार्यालय का नेतृत्व अखिलेश कुमार यादव कर रहे हैं। स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राज्यपाल कश्यप भी शामिल थे।
इस अवसर पर माता प्रसाद पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को भेदभाव मिटाकर एक साथ मिलकर चलना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि ऐसा करने से संगठन मजबूत होता है और लोगों की समस्याओं का समाधान भी आसानी से किया जा सकता है।
पांडे ने समाजवादी कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण ही पार्टी की असली ताकत है। इस मौके पर मसौली कार्यालय के डॉक्टर हिमांशु वर्मा, रोहित कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान अंबिका प्रसाद सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















