Barabanki

Barabanki: फर्जी ऑनलाइन गेमिंग सेंटर का खुलासा, 08 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार; भारी तादाद में मोबाइल-लैपटॉप समेत फर्जी दस्तावेज बरामद

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 अंतर्राज्यीय साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट और फर्जी दस्तावेज बरामद, कई राज्यों में साइबर ठगी के लिंक सामने आए। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 08 अंतर्राज्यीय साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर थाना, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई है।

30 दिसंबर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा एनालिसिस के आधार पर हुई कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, कूटरचित एग्रीमेंट, ज्वाइनिंग लेटर सहित अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: हैदरगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: तेज़ रफ़्तार ई-रिक्शा पेड़ से टकराया, चालक समेत 8 महिलाएं घायल, 3 की हालत नाज़ुक

 

फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन ठगी का खुलासा

पुलिस पूछताछ और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे। यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग सेंटर, OLX, मेटा प्लेटफार्म (फ़ेसबुक व इंस्टाग्राम) पर ऑनलाइन बेटिंग गेम और नौकरी के फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को जाल में फंसाता था।

आरोप है कि अभियुक्त खुद को फर्जी पुलिस अधिकारी बताकर पोर्न वीडियो देखने जैसी झूठी धमकियां देते थे और डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य तरीकों से लोगों से ठगी करते थे। ठगी की रकम विभिन्न बैंक खातों के मंगाई जाती थी।

 

कई राज्यों में फैला था नेटवर्क

अभियुक्तों के पास से मिले बैंक खातों की जानकारी को एनसीआरपी व समन्वय पोर्टल पर जांचने पर पता चला कि इन खातों में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर होने की शिकायतें दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से दर्ज है।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी-जेवरात सहित लाखों का सामान बरामद

 

मुकदमा दर्ज, आगे की जांच जारी

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि इस मामले में कोतवाली नगर में मु0अ0स0 1149/2025 अंतर्गत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस व धारा 66D आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है।

Barabanki: ऑनलाइन गेमिंग सेंटर का खुलासा, 08 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार; भारी तादाद में मोबाइल-लैपटॉप समेत फर्जी दस्तावेज बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
  1. दीपक तिवारी – अयोध्या
  2. अंकित कटारिया – बागपत (हाल पता बाराबंकी)
  3. मीनाक्षी वर्मा – बाराबंकी
  4. विपिन वर्मा – उत्तराखंड (हाल पता बाराबंकी)
  5. अब्दुल रिजवान – लखनऊ (हाल पता बाराबंकी)
  6. मोहम्मद अफजल – लखनऊ
  7. आदर्श राज – बाराबंकी
  8. इमरान सलीम – बागपत (हाल पता बाराबंकी)
यह भी पढ़ें  Barabanki: बंपर पर लटके युवक को लेकर हाईवे पर 2 KM तक दौड़ता रहा डीसीएम वाहन, सीसीटीवी में क़ैद हुई रौंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें 

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद 

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

249
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई