Barabanki:
बाराबंकी में जादवापुर से बाबा जगजीवन मंदिर तक जाने वाली सड़क जर्जर हालत में है। कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की दंडवत यात्रा पीड़ा का सबब बन गई है। छह महीने से अधूरा पड़ा डामरीकरण कार्य और PWD की लापरवाही भक्तों की आस्था को ठोकर मार रही हैं।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
बाराबंकी ज़िले के कोटवाधाम में बाबा जगजीवन साहब के समाधि स्थल पर लगने वाले कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। जादवापुर से कोटवाधाम होते हुए बाबा जगजीवन साहब मंदिर तक जाने वाला मुख्य मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। यह सड़क, जो भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक होनी चाहिए थी, अब “दंडवत यात्रा” करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सज़ा का मार्ग बन गई है।
आस्था की राह बनी तकलीफ़ का रास्ता
हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा जगजीवन साहब के दरबार तक दंडवत यात्रा (लेट-लेट कर) करते हुए पहुंचते हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से इस बार श्रद्धालुओं की यह यात्रा नुकीले पत्थरों और कीचड़ भरे गड्ढों से होकर गुजर रही है।
छह महीने पहले शुरू हुआ डामरीकरण कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके चलते सड़क पर जगह-जगह उभरे नुकीले पत्थर श्रद्धालुओं का शरीर छलनी कर उनकी यात्रा को पीड़ादायक बना रहे है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद PWD विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। श्रद्धालुओं का कहना है कि “विभाग की यह लापरवाही भक्ति में बाधा डाल रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही”।
हादसों का खतरा बढ़ा, प्रशासन मौन
सड़क की खस्ता हालत अब हादसों को न्योता दे रही है। न सड़क बनी, न सफाई हुई, न रोशनी की व्यवस्था — जबकि कागज़ों में तैयारियां पूरी दिखाई जा रही हैं
शासन और प्रशासन की खामोशी श्रद्धालुओं में आक्रोश का कारण बन रही है। भक्तों का कहना है कि यह रास्ता हर साल इसी तरह उपेक्षित रहता है, जबकि लाखों की भीड़ बाबा के दर्शन के लिए इस मार्ग से गुजरती है।
श्रद्धालुओं का छलका दर्द
श्रद्धालुओं ने बताया कि— “बाबा के दरबार में जाने से पहले ही सड़क पर पड़े नुकीले पत्थरों से लोग घायल हो रहे हैं। भक्ति का जोश तो है, लेकिन PWD की लापरवाही ने आस्था के मार्ग को पीड़ा का मार्ग बना दिया है।”
रिपोर्ट – राजेश कुमार
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद छाया चौराहा बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट — गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-
Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: डीएम के कड़े निर्देशों पर भारी मातहतों की “लाट साहबी” – पांचवीं बार के औचक निरीक्षण में भी नदारद मिले 40 कर्मचारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















