Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद छाया चौराहा बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट — गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

Barabanki:

बाराबंकी के छाया चौराहे पर स्कूटी से टच होने के बाद बुलेट सवार युवकों ने स्कूटी चालक पर बेल्ट और चैन से हमला कर दिया। पुलिस की गैरमौजूदगी से लोगों में नाराजगी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के सबसे व्यस्त छाया चौराहे पर मामूली सड़क विवाद मारपीट में बदल गया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की स्कूटी गलती से एक बुलेट मोटरसाइकिल से टच हो गई, जिसके बाद बुलेट सवार तीन से चार युवकों ने स्कूटी चालक पर हमला कर दिया।

 

मामूली टच के बाद शुरू हुई बेल्ट और चैन से मारपीट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टकराव के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हाथापाई और बेल्ट-चैन से मारपीट में तब्दील हो गई। अचानक हुए इस झगड़े से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।

पुलिस नदारद, राहगीर ने बनाई वीडियो

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले छाया चौराहे पर हुआ, जहां से थोड़ी ही दूरी पर पुलिस की नियमित गश्त होती है। फिर भी पुलिस मौके पर काफी देर तक नहीं पहुंची।

इस दौरान एक राहगीर ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

पीड़ित ने दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि जिस तरह शहर के केंद्र में सरेआम गुंडागर्दी हुई और पुलिस मौजूद नहीं रही, वह शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: निकाह के छह महीने बाद ही भरी पंचायत में तीन तलाक देकर सऊदी भागा पति —  ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

 

छाया चौराहा — संवेदनशील इलाका

छाया चौराहे के आसपास स्थित चटोरी गली में रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्र-छात्राएं और परिवारजन घूमने आते हैं।
ऐसे में सरेशाम हुई इस तरह की घटना से आम जनता में भय और आक्रोश दोनों है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और चौकसी बढ़ाने की मांग की है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!