Barabanki: डीएम के कड़े निर्देशों पर भारी मातहतों की “लाट साहबी” – पांचवीं बार के औचक निरीक्षण में भी नदारद मिले 40 कर्मचारी

Barabanki:

बाराबंकी में डीएम शशांक त्रिपाठी के कड़े आदेशों के बावजूद कर्मचारी लापरवाही नहीं छोड़ रहे। पांचवीं बार निरीक्षण में 40 कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जिसके बाद डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले में डीएम शशांक त्रिपाठी के सख्त रुख के बावजूद सरकारी कर्मचारियों की ढीली चाल नहीं सुधर रही। आदेश मिले, चेतावनियां दी गईं, यहां तक कि कई बार निरीक्षण भी हो चुके, लेकिन अफसरों की टेबलों के सामने अब भी खाली कुर्सियां ही डीएम के कड़े निर्देशों का मजाक उड़ा रही हैं।

 

शुक्रवार की सुबह करीब 10:20 बजे जब जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो नज़ारा एक बार फिर शर्मसार करने वाला था। पांचवीं बार निरीक्षण में भी 40 कर्मचारी नदारद मिले। यह देखकर डीएम खुद भी भड़क उठे और मौके पर ही सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दे दिया।

 

डीएम शशांक त्रिपाठी ने सख्त लहजे में कहा कि जो कर्मचारी समय पर नहीं आएंगे, अब वेतन में कटौती के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने साफ कर दिया कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

इन विभागों में कर्मचारी थे गायब:

संयुक्त कार्यालय से 20, सदर नजारत कार्यालय से 9, खाद्य एवं औषधि प्रशासन से 1, न्यायालय उप संचालक चकबंदी से 1 और बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से 9 कर्मचारी शुक्रवार को अनुपस्थित पाए गए।

बावजूद इसके कि डीएम पहले ही चार बार ऐसे निरीक्षण कर चुके हैं और कई बार कर्मचारियों को फटकार लगा चुके हैं, ज़मीनी हकीकत ये है कि सरकारी अमला डीएम के आदेशों को हल्के में ही ले रहा है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घुंघटेर थाने में भव्य विदाई समारोह का आयोजन — गैर जनपद स्थानांतरित उपनिरीक्षकों को फूलमाला, अंगवस्त्र पहनाकर दी गई भावभीनी विदाई

हालांकि पूर्व की तरह एक बार फिर डीएम ने सभी कार्मिकों को समय से कार्यालय आने के कड़े निर्देश दिए हैं। अब देखना होगा कि डीएम बाराबंकी के बार बार के कड़े निर्देशों का लापरवाह कर्मचारियों पर कितना असर पड़ता है और कब तक सरकारी सिस्टम अनुशासन में लौटता है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!