Barabanki:
बाराबंकी में अधिवक्ता की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर से नोटरी व एफिडेविट बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी मुंशी ने अधिवक्ता डी.के. सिंह के नाम से नकली दस्तावेज़ जारी किए। शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अधिवक्ता के मुंशी ने नोटरी कमिश्नर की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर बनवाकर फर्जी नोटरी, एफिडेविट और शपथ पत्र तैयार किए। मामला सामने आने के बाद अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी मुहर से बन रहे थे नोटरी और एफिडेविट
जानकारी के अनुसार, कलेक्ट्रेट परिसर तहसील नवाबगंज, जनपद बाराबंकी में भारत सरकार द्वारा अधिकृत नोटरी कमिश्नर डी. के. सिंह (एडवोकेट) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने लगभग चार वर्ष पूर्व अपने कार्य में सहायता के लिए अवनीश कुमार उर्फ अंजू पुत्र स्व. सुरेश सिंह, निवासी मोहल्ला मुशीगंज, नाका सतरिख चौराहा, बाराबंकी, को मुंशी के रूप में रखा था।
लेकिन कार्य में अनियमितता और टिकटों में हेरफेर करने के कारण वर्ष 2021 में उसे हटा दिया गया था। इसके बावजूद आरोपी अवनीश कुमार ने अधिवक्ता के नाम की फर्जी नोटरी मुहर और हस्ताक्षर बनवाकर लोगों से पैसे लेकर नकली एफिडेविट और शपथ पत्र बनाना शुरू कर दिया।
कोर्ट में खुली फर्जीवाड़े की पोल
फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक न्यायालय ने डी. के. सिंह को उनके हस्ताक्षर और मुहर से बने एक एग्रीमेंट पत्र के सत्यापन के लिए बुलाया। जांच में पाया गया कि दस्तावेज़ पर मौजूद हस्ताक्षर और मुहर दोनों फर्जी हैं और अवनीश कुमार की हैंडराइटिंग में बनाए गए हैं।
अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने आरोपी को पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन उसने अवैध कार्य बंद नहीं किया। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी नवाबगंज से भी की थी, जिन्होंने प्रार्थना पत्र को नगर कोतवाली पुलिस को मार्क कर दिया, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी मुंशी अवनीश कुमार उर्फ अंजू के खिलाफ
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 318(4), 340(2), 336(3) और 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद छाया चौराहा बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट — गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-
Barabanki: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी; युवक को थमाया फर्जी वीजा, पैसा वापस मांगने पर पिता से मारपीट — पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
-
Barabanki: निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…
-
Barabanki: सरकारी भूमि पर बने मकानों-दुकानों पर दूसरे दिन भी गरजा बुलडोज़र, ढ़हाया गया करोड़ों की लागत से बना अवैध निर्माण
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















