Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर के बाद सड़क पर गिरे युवक की डीसीएम के पहिया के नीचे सिर आ जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें हायर सेंटर भेजा गया है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर गढ़ी गाँव के निकट गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डीसीएम वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक की डीसीएम के नीचे आ जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कस्बा एवं थाना सुबेहा के सुलेमानपुर वार्ड के कछवा निवासी रमेश कश्यप (30 वर्ष) पुत्र बदलू कश्यप अपने साथी थाना कोठी के ढेढिया गाँव निवासी नरेश पुत्र हरिपाल के साथ पल्लेदारी का काम करता हैं। गुरुवार को दोनों पल्लेदारी के काम से अमेठी जनपद के मोहनगंज कस्बा गए थे और देर शाम वहां से वापस लौटते समय रमेश कश्यप अपने साथी नरेश को उसके घर छोड़ने जा रहा था।
डीसीएम को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर गढ़ी गाँव के पास आगे चल रही डीसीएम को ओवरटेक करने के दौरान उसकी बाइक की विपरीत दिशा से आ रहे हैं मोटरसाइकिल सवार सिकंदर (20 वर्ष) पुत्र प्रेमलाल, निवासी, ग्राम कारीडीह, थाना जगदीशपुर, जिला अमेठी से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा नरेश मोटरसाइकिल से सड़क पर जा गिर गया और डीसीएम के पहिया के नीचे सिर आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों घायल हायर सेंटर रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही हैदरगढ़ कोतवाल अभिमन्यु मल्ल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ भिजवाया गया। जहां पर दोनों घायलों की गंभीर अवस्था के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















