Barabanki

Barabanki:  एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने अनफिट स्कूली वाहनों पर चलाया चाबुक, 2 वाहन सीज, 16 का चालान

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। कार्रवाई में 2 स्कूली वाहन सीज, 3 ओवरलोड वाहन थाने में निरुद्ध और 16 मामलों में चालान किए गए।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा जिले में अनफिट और नियमों का उल्लंघन कर रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तृतीय सप्ताह 15 से 21 जनवरी तक चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बिना फिटनेस और अनाधिकृत रूप से संचालित स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बेख़ौफ़ चोरों का तांडव, ज्वेलर्स व कम्पॉजिट शराब की दुकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व महंगी शराब चोरी; CCTV का DVR भी ले उड़े चोर

इस अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्रीमती अंकिता शुक्ला द्वारा किया जा रहा है। अभियान के दौरान सुबह विभिन्न मार्गों पर जांच की गई, जिसमें बिना फिटनेस प्रमाण पत्र और अनाधिकृत संचालन पाए जाने पर 2 स्कूली वाहनों को सीज किया गया।

 

ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई

जांच के दौरान मानकों का उल्लंघन करते हुए पाए हुए 3 ओवरलोड वाहनों को संबंधित थानों में निरुद्ध किया गया। इसी अतिरिक्त 16 अन्य मामलों में चालान की कार्रवाई की गई।

 

बिना फिटनेस स्कूली वाहन संचालन पर चेतावनी

एआरटीओ (प्रशासन) श्रीमती अंकिता शुक्ला ने वाहन चालकों और संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैध फिटनेस प्रमाण पत्र के किसी भी स्कूली वाहन का संचालन बच्चों के आवागमन के लिए न किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित वाहन स्वामियों और चालकों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: मधुबन लॉज में सनसनीखेज वारदात, वीडियो कॉल पर परिजनों से बात करते युवक ने दी जान

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की इस कार्रवाई का उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना है। आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Barabanki: सरकारी स्कूल की टीचर ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी, प्रिंसिपल ऑफिस में लटका मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: भाकियू (टिकैत) की युवा किसान संसद में युवाओं ने एकजुट होकर संघर्ष करने का लिया संकल्प
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई