Barabanki:
बाराबंकी में लखनऊ–अयोध्या हाईवे किनारे एक व्यक्ति की बेशकीमती जमीन पर रातों-रात बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध कब्जे का आरोप लगा है। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप, पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर दी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लखनऊ–अयोध्या हाईवे किनारे स्थित एक बेशकीमती जमीन पर दबंगों द्वारा रातों-रात बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित जमीन मालिक ने नगर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हाईवे किनारे स्थित जमीन पर कब्जे की कोशिश
नगर कोतवाली क्षेत्र के बादी नगर निवासी राजकुमार यादव पुत्र स्व. राम सिंह के अनुसार, ग्राम बड़ेल में लखनऊ–अयोध्या हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने उनकी जमीन स्थित है। उक्त भूमि पर करीब पांच वर्षों से उनका एक कमरा बना हुआ है, जिसमें ताला लगा रहता है।

पीड़ित ने बताया कि 16 जनवरी 2026 की सुबह करीब 10 बजे जब वह अपनी जमीन पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गए। मौके पर रामकुमार तिवारी पुत्र महावीर तिवारी निवासी गायत्री मंदिर, सूफियान पुत्र अनवर नवाब निवासी जामा मस्जिद, स्टेशन रोड, फैज मुख्तार पुत्र अब्दुल हई निवासी अमीनाबाद, लखनऊ सहित 8-10 लोग मौजूद थे। आरोप है कि इन लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से रातों-रात बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी थी।

विरोध पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकीं
पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने अवैध निर्माण का विरोध किया तो आरोपी फौजदारी पर आमादा हो गए और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि खुद को हाईकोर्ट अधिवक्ता बताने वाले रामकुमार तिवारी पीड़ित के साथी पवन गौतम के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे, जबकि सूफियान ने कथित तौर पर रिवॉल्वर दिखाकर धमकी दी कि यहां से भाग जाओ वरना गोली मार दी जाएगी।
पीड़ित के अनुसार, वह और उसके साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले और नगर कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
दो दिन बाद भी कार्रवाई न होने का आरोप
राजकुमार यादव का आरोप है कि शिकायत दिए जाने के दो दिन बाद भी न तो कथित भू-माफियाओ के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही उनकी जमीन पर अवैध रूप बनाई गई बाउंड्री वॉल हटाई गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रामकुमार तिवारी भू-माफिया प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो वकालत की आड में संगठित गिरोह बनाकर लोगों की जमीनों पर कब्जा करने का काम करता है।
फिलहाल मामला नगर कोतवाली पुलिस के संज्ञान में है। पुलिस की ओर से इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई और जांच की प्रतीक्षा की जा रही है
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















