बाराबंकी।
बेरोजगारी से परेशान युवक को विदेश में नौकरी दिलाने जा लालच देकर जालसाज़ ने 90 हज़ार रुपए लेकर फर्जी व कूटरचित वीज़ा थमा दिया। जानकारी होने पर जब युवक ने जालसाज़ से इसका विरोध किया तो आगबबूला होकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसने युवक को जमकर मारा-पीटा और जान से मार देने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में जलसाज़ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली अंतर्गत बड़ेल निवासी नितिन गुप्ता पुत्र शिव प्रताप गुप्ता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह सीधा सादा बेरोजगार व्यक्ति है। मोहल्ले के रहने वाले मो जावेद पुत्र मो जमाल ने फरवरी 2024 में विदेश भेजने का लालच देकर वीजे के नाम पर तीन किस्तों में 90,000/- रूपया नकद ले लिया जिसकी लिखा पढ़ी स्टाम्प पेपर पर मौजूद हैं। पैसा लेने के बाद मोहम्मद जावेद ने प्रार्थी से कहा कि तुम अपना मेडिकल बनवा लो, और पासपोर्ट मेरे पास जमा कर दो। जल्द ही वीजा तुमको मिल जायेगा।
पीड़ित युवक ने बताया कि दिनांक 17.03.2024 को मोहम्मद जावेद ने एक कूटरचित फर्जी वीजा उसे दे दिया। जानकारी होने पर जब युवक ने मोहम्मद जावेद से इस संबंध में पूछा तो जावेद आग बबूला हो गया। उसने प्रार्थी को मां-बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घूंसों से मारा और कहा कि अगर कहीं शिकायत किया तो तुमको मारकर खत्म दूंगा। अब न तो पैसा वापस मिलेगा और न वीजा मिलेगा, तुम्हारे पासपोर्ट से छेड़छाड़ करके किसी दूसरे को विदेश भेज देंगे।
यह भी पढ़े : अब शादी-पार्टी में शराब परोसने से पहले करना होगा ये काम, नही तो खानी पडेगी जेल की हवा
पीडित ने बताया कि विपक्षी का एक संगठित गिरोह है। जो बेरोजगारो को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी करता है। विपक्षी ने कई लोगों का पैसा इसी तरह से हड़पा है। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद नगर कोतवाली में जालसाज़ जावेद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
476
















