Barabanki: तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर चार साल की मासूम की दर्दनाक मौत, CCTV में कैद हुई मौत की लाइव तस्वीर

 

देवा-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के देवा कस्बे में सड़क पार करते समय तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ जाने से एक 04 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। इस खौफनाक मंजर को जिसने देखा उसकी रूह कांप गयी। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे में बच्ची की मौत की लाइव तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS:  सेक्सुअल कमेन्ट करता है हेडमास्टर, विरोध पर महिला टीचरों को देता है भद्दी भद्दी गालियां, शिक्षा मित्र के लैटर से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के निवासी शाहिद शुक्रवार को अपने परिवार के साथ हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर जियारत के लिए आए थे। वह देवा-फतेहपुर मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे थे। शुक्रवार दोपहर 2:38 बजे शाहिद की चार वर्षीय पुत्री आयशा गेस्ट हाउस से निकलकर सड़क की दूसरी पटरी पर स्थित दुकान से कुछ सामान लेने के लिए दौड़ते हुए सड़क पार कर रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा कर नीचे गिर पड़ी और दोनों पहियों के नीचे आकर कुचल गई। घटना के बाद बदहवास परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: वाहन स्वामियों के लिए ‘सुनहरा अवसर’ एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया टैक्स जमा करने पर नही देना होगा जुर्माना

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
हादसे के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्र होने से बाराबंकी–फतेहपुर मार्ग पर भीषण जाम लगा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत चालक को हिरासत में लिया है। देवा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर से कुचल कर बच्ची की मौत हुई है। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: अब शादी-पार्टी में शराब परोसने से पहले करना होगा ये काम, नही तो खानी पडेगी जेल की हवा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!