बाराबंकी।
सिखों के दसवें गुरु सरवंशदानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव से पूर्व शनिवार को शोभायात्रा पंच प्यारों की अगुवाई में गुरु साहेब की शाही सवारी बड़ी धूमधाम से निकाली गई। लाजपत नगर स्थित गुरूदारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिख समुदाय के साथ ही सभी धर्मो के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पंच प्यारों की अगुवाई में गुरु महाराज जी की शाही सवारी गुरुद्वारा परिसर से शुरू होकर छाया, राजकमल, ईदगाह, सटटी बाजार, घन्टाघर, धनोखर, निबलेट चौराहे से गुजरते हुए बेगमगंज होते हुए पुनः गुरुद्वारा परिसर पहुंची। शोभा यात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। छाया चौराहे पर सरदार जसबीर सिंह ने तो सटटी बाज़ार में व्यापारी नेता विनोद गाबा के प्रतिष्ठान पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, राम कुमारी मौर्य, चरनजीत गाबा, मिंटू गाबा ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। इसी क्रम में धनोखर पर नगर पालिका चेयरमैन शीला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र वर्मा, दिनेश वैश्य, सरदार आलोक सिंह, सरदार राजा सिंह, प्रदीप जैन, रवीनन खजांची ने शोभा यात्रा का स्वागत किया।
गुरुग्रंथ साहिब जी की शोभा यात्रा जिस गली व रास्ते से होकर निकल रही थी उस रास्ते को लोग साफ कर शोभा यात्रा की सुंदरता बढ़ा रहे थे। दूसरी तरफ शाही सवारी के आगे आगे गुरु महिमा अनुसार सिख महिलाओं बच्चों द्वारा सेवा स्वरूप झाड़ू करते हुए पुष्प वर्षा कर वाहेगुरु की शान में चार चाँद लगाई जा रही थी। जगह जगह शाही सवारी का सभी धर्मो के लोगों ने स्वागत किया। पंजाब से आए दीप खालसा दल और हसदा पाइप बैंड, नौतवा से आर्कैस्टा पार्टी अमृतसर दरबार साहिब से आय पाई परमजीत सिंह नरसिंगा वादक लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे।
यह भी पढ़े : Barabanki: नंदनी की संदिग्ध मौत के मामले में चार पर केस दर्ज, सीओ रामसनेहीघाट को सौंपी गई जांच
शाही सवारी में हर वर्ष की भांति इस बार पंजाब के नानक सिंह का ग्रुप दीप खालसा दल गतका पार्टी, शोभा बढ़ाने के लिए नौतवा से आय पंजाबी आर्कैस्टा पार्टी में शामिल सेवादारों द्वारा कीर्तन जसगायन किया। लुधियाना (पंजाब) से आए पतविनदर सिंह और उनकी टीम ने हलदा पाइप बैंड की मधुर धुन से लोगों को आनंदित कर दिया। लखनऊ से आयी संगत ने पूरे रास्ते में गुरु जसगायन किया। यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई गुरुद्वारा परिसर पहुंची उसके उपरांत गुरु का लंगर वितरित हुआ। जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ बैठ के चखा। इसके पश्चात गुरुद्वारा परिसर में भव्य आतिशबाजी की गई। इस मौके पर सेवादार सरदार राजदीप सिंह ने आयी हुई सभी संगत का बहुत बहुत धन्यवाद किया।
यह भी पढ़े : Barabanki: कुर्क की जाएगी शातिर तस्कर शारिफ की 05 करोड़ 20 लाख की संपत्ति
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, व्यापारी नेता सरदार चरनजीत सिंह, सरदार जसबीर सिंह विक्की, सुमित्रा कौर, रंजीत कौर, नरेंद्र कौर, सुरजीत कौर, इंदरजीत कौर, कवलजीत कौर, अधिवक्ता सरदार रविन्द्रपाल सिंह, सरदार राजदीप सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह, तनमीत सिंह, सरदार गोबिंद सिंह, तनप्रीत सिंह, सनी सिंह, मलकीत सिंह, सरदार रविंदर सिंह, रौनक सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, सरदार रणबीर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार हरविंदर सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
94
















