Barabanki: नंदनी की संदिग्ध मौत के मामले में चार पर केस दर्ज, सीओ रामसनेहीघाट को सौंपी गई जांच

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
नौ दिन पहले असंद्रा थाना क्षेत्र के रतौली गांव में नवविवाहिता के परिजनों को उसकी बीमारी की सूचना दी गयी। सूचना पाकर जब माता-पिता मौक़े पर पहुंचे तो विवाहिता का शव पड़ा मिला। गला दबाकर हत्या का संदेह होने पर माता पिता ने पूछताछ की लेकिन ससुरालीजनो बगैर पुलिस को सूचना दिए आनन फानन शव का अंतिम संस्कार कर दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा सुनवाई नही करने पर परिजनों ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा, थानेदार को निलंबित करने पर अड़े ग्रामीण

असंद्रा थाना क्षेत्र के शेषपुर जाहिद अली गांव निवासी तुलसा देवी पत्नी पुत्तीलाल रावत का कहना है कि 28 अप्रैल 2024 को पुत्री नदंनी रावत का विवाह क्षेत्र के ही रतौली गांव निवासी उपदेश रावत पुत्र मर्जीराम रावत के साथ किया था। मगर ससुरालीजन दहेज में बाइक व पचास हजार रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। उसे समझा बुझाकर कई बार ससुराल भेजा गया। आरोप है कि 26 दिसंबर 2024 को दामाद उपदेश ने पुत्री की तबीयत खराब होने की सूचना फोन पर दी। ससुराल पहुंचने पर बेटी का शव जमीन पर पड़ा मिला। उसके गर्दन में रस्सी कसने के निशान होने साथ सूजन व जबान बाहर निकली थी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: कुर्क की जाएगी शातिर तस्कर शारिफ की 05 करोड़ 20 लाख की संपत्ति

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
पीड़िता के अनुसार इसकी सूचना पुलिस को दी जाती, उससे पहले दामाद उपदेश, उसके पिता मर्जीराम, मां श्रीमती व बहन शिवानी समेत गांव के अन्य लोगो ने एकराय होकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी शिकायत असंद्रा इंस्पेक्टर जेपी सिंह से करने पर उन्होंने कार्रवाई की जगह समझा बुझाकर थाने से लौटा दिया। पीड़िता ने एसपी दिनेश कुमार सिंह से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। उनके आदेश पर असंद्रा थाना पर चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। इसकी जांच सीओ रामसनेहीघाट द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : UP NEWS: योगी के मंत्री को योगी की ही STF से ख़तरा! आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने STF और योगी सरकार को घेरा।

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!