लखनऊ-यूपी।
योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल अपनी ही सरकार और अधिकारियों पर हमलावर हैं। आशीष पटेल पर उनकी ही साली पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर्स के प्रमोशन में अनियमितता का आरोप लगाया है। आरोपों के बीच आशीष पटेल ने बृहस्पतिवार को एसटीएफ और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बगल में बैठकर उन्होंने सीधा सीएम योगी को चैलेंज कर दिया। इस्तीफे के सवाल पर कहा कि इस्तीफा डरपोक देते है। बर्खास्त कर दे मैं इस्तीफा नही दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं थप्पड़ खाकर चुप रहने वालों में से नहीं हूं, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देने वाला हूं।
दरअसल, आशीष की साली और अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल ने बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। आरोप लगाया कि आशीष पटेल के विभाग में लेक्चरर्स (प्रवक्ता) को नियम के खिलाफ प्रमोट कर विभागाध्यक्ष बनाया गया। एक-एक प्रवक्ता से 25-25 लाख रुपए की रिश्वत ली गई है। उन्होंने राज्यपाल से 9 दिसंबर, 2024 को जारी प्रमोशन का आदेश भी निरस्त करने की मांग की। SIT जांच की भी मांग की। सूत्रों का कहना है कि आशीष पटेल को शक है कि उनके खिलाफ सरकार ही षडयंत्र रच रही है। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुलकर सरकार का नाम नहीं लिया। सिर्फ इशारों ही इशारों में बात की और योगी के करीबी माने जाने वाले अफसरों को टारगेट करते रहे।
हिम्मत है तो STF वाले सीने पर गोली मारें- आशीष पटेल
आशीष पटेल ने कहा कि मेरी और मेरी पत्नी की संपत्ति की जांच करवा लें। उन्होंने कहा, “एक धरना मास्टर है। सिर्फ प्रोजेक्ट किया जाता है और धरने पर बैठा दिया जाता है। एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को धरने पर बैठाने के लिए भेजा है। पता कर लें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। एसटीएफ वाले पैर पर गोली मारते हैं। लेकिन अगर उनमें हिम्मत है तो सीने पर गोली मारें।”
धरना मास्टर के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड खुलवा लीजिए।
आशीष पटेल ने दावा किया कि धरना मास्टर के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड निकलवा लीजिए। सब पता चल जाएगा कि यह खेल कहां से चल रहा है। उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की जांच की भी खुली चुनौती दी। कहा, मेरी और मेरी पत्नी की जांच कर ली जाए, मेरी संपत्ति कितनी बढ़ी है, उसकी जांच कर ली जाए।
मानमर्दन की वजह से रो रहे है योगी सरकार के मंत्री
आशीष पटेल ने योगी के करीबी समझे जाने वाले अधिकारी शिशिर सिंह पर आरोप लगाते हुए कि मंत्रियों का मानमर्दन करने में सूचना विभाग को मजा आता है। लेकिन मैं मानमर्दन से दबने वाला नहीं हूं। कितने मंत्री इस समय रो रहे हैं। उनके यहां जाइए चाय पीजिए, अपना दर्द उड़ेलकर रख देंगे। उनकी कुछ मजबूरियां होंगी बेचारे कुछ बोल नहीं रहे हैं। मेरी कौन सी मजबूरी है। मैं तो ठन-ठन गोपाल हूं, चल दूंगा।
अनुप्रिया पटेल ने भी सीएम योगी को घेरा
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि आशीष पटेल ने आपके बीच कुछ बातें शेयर की, उनके मन में कुछ पीड़ा थी इसलिए उन्होंने ऐसी बात कही। अनुप्रिया ने कहा, “हमारे पार्टी के कार्यकर्ता या नेता की प्रतिष्ठा पर आंच आएगी तो हम समझौता नहीं करने वाले हैं। हमें जवाब देना आता है। हमें पता है कि कौन किसके इशारे पर चल रहा है।यह हमारा एक-एक कार्यकर्ता जानता है।”
देखे आशीष और अनुप्रिया के बयान
रिपोर्ट – आर. के. पाल
यह भी पढ़े : Barabanki: आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती टाटा की CNG कार, ड्राइवर और पैसेंजर ने कूदकर बचाई जान… देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
340
















