निंदूरा-बाराबंकी।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के ऐम्बा गांव के पास सड़क पर दौड़ती सीएनजी लगी टाटा पंच कार अचानक आग का गोला बन गयी। कार से धूं-धूं कर आग की लपटें उठते देख कार चला रहे युवक और साथी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस को सूचना देने के करीब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। इस दौरान कार मालिक बेबसी के साथ जलती कार का वीडियो बनाता रहा। जो अब वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला घुंघटेर थाना क्षेत्र के ऐम्बा गांव धर्म कांटा के निकट का है। भद्रास निवासी मुकेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार बृहस्पतिवार को किसी काम से अपनी सीएनजी टाटा पंच कार नंबर UP 41 BD 3394 से लखनऊ गए थे। रात करीब 08:30 बजे लखनऊ से वापस लौटते समय ऐंम्बा गांव के निकट स्थित धर्म कांटे के पास अचानक उसकी कार से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गयी। कार में मौजूद मुकेश और उसके साथी ने कार को रोक कर किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची घुंघटेर थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लगभग 1 घंटे के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
देखे वीडियो
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
489
















