UP NEWS: हिंदू बनकर मंदिर बनवाना चाहता था मां और चार बहनों की सामूहिक हत्या करने वाला मोहम्मद असद, वीडियो बनाकर बताई मारने की वजह, इन लोगो को बताया जिम्मेदार….देखे वीडियो

 

लखनऊ-यूपी।
नए साल के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। जहां एक होटल के कमरे में युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या कर दी। इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद थाने पहुंचकर खुद ही घटना की सूचना दी। सुबह-सुबह मिली पांच हत्याओं की खबर से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की और पांचों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आला अधिकारियो ने भी मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक से पूछताछ की। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि ये परिवार आगरा जिले का रहने वाला है।

यह भी पढ़े :  एसपी के आदेश पर हाईस्कूल का फर्ज़ी प्रमाणपत्र जारी करने वाले स्कूल प्रबंधक व पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के होटल शरनजीत के कमरे में खूनी खेलने वाले आगरा के इस्लाम नगर क्षेत्र के टेड़ी बगिया, कुबेरपुर के रहने वाले 24 साल के असद ने यह खूनी खेल अपने पिता बदर के साथ मिलकर खेला है। सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी असद ने एक वीडियो भी बनाया। जिसमे उसने बताया कि उसकी बस्ती के मुसलमानों ने उसके परिवार को इतना प्रताड़ित किया कि वो हिंदू बनना चाहता था और अपने प्लॉट पर मंदिर बनवाना चाहता था। वीडियो में असद ने मां और बहनों के शवों को भी दिखाया। इस दौरान उसका बाप भी साथ में दिखाई दिया। इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। 
फ़ाइल फ़ोटो : आरोपी मोहम्मद असद का परिवार
पुलिस हिरासत में हुई पूछताछ में असद ने बताया कि परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फ़िर 30 दिसंबर को लखनऊ लाकर सभी को होटल शरनजीत में रुकवाया। 31 दिसंबर की रात्रि में माँ अस्मा व बहनों आलिया (09), अक्सा (16), रहमीन (18) व अल्शिया (19) को नशीला पदार्थ खिलाया और नशे में आने के बाद कुछ के मुँह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई सर्जिकल ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता बदर ने भी उसकी मदद की। इसके बाद असद ने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुँचकर घटना की सूचना दी।
फ़ोटो : घटना के बाद मौक़े पर जमा स्थानीय लोग
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल सर्जिकल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रत्येक तथ्य के संबंध में साक्ष्य संकलन कर सत्यापित किया जा रहा है।प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है।
‘अम्मी की भी हत्या कर दी, बहनों को भी मार डाला’
असद ने मां-बहनों की हत्या करने के बाद अपनी बस्ती के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी बनाया हैं। असद ने इस वीडियो में बहनों की लाशों को भी दिखाया। बताया कि उसने अपनी अम्मी की भी हत्या कर दी, बहनों को भी मार डाला। इस दौरान उसका पिता भी वीडियो में बैठा हुआ दिखाई दिया। वीडियो में असद कह रहा है कि
“अस्सलाम अलैकुम…मेरा नाम असद है… आज बस्ती वालों की वजह से अपने हाथों से मां और बहनो को मारा है। इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं…योगी जी से ये निवेदन है कि इन जैसे मुसलमानों को नहीं छोड़ें……….”
असद ने अपने वीडियो में इस घटना के जिम्मेदार लोगो के नाम बताते हुए उनके ऊपर लड़कियों को बेचने के गंभीर आरोप लगाए। यह भी बताया कि वो हिंदू बनकर अपने प्लाट पर मंदिर बनवाना चाहता था। असद के मुताबिक उसने पुलिस से मदद मांगी, बीजेपी के नेताओं से भी मदद मांगी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। करीब साढ़े छह मिनट के अपने वीडियो में असद ने क्या-क्या कहा आप नीचे दिए वीडियो में सुन सकते है।

आरोपी असद का पूरा वीडियो यहां देखें

रिपोर्ट – आर. के. पाल

यह भी पढ़े :  शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आधी रात को छत पर चढ़ा था कुंवारा युवक, पति और पड़ोसियों ने जमकर कर डाली कुटाई…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28938
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
20:08