Barabanki:
- खाते से एक ही दिन में निकाले गए 1 लाख रुपये
- किसान ने बताया – न कोई कॉल आई, न जानकारी साझा की
- पीड़ित ने एसपी और सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
- बढ़ते साइबर अपराध से दहशत में ग्रामीण
बाराबंकी में साइबर ठगी का बड़ा मामला, किसान के बैंक खाते से एक ही दिन में तीन बार में 1 लाख रुपये उड़ाए गए। पीड़ित ने बैंक और पुलिस को दी शिकायत, जांच जारी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले में बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली कस्बे में एक किसान के खाते से एक ही दिन में तीन बार में कुल एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक और पुलिस दोनों से की है।
किसान के खाते से तीन बार में निकाली गई नगदी
सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रसौली निवासी किसान मोहम्मद इमरान पुत्र निजामुद्दीन का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बाराबंकी में है। 5 सितंबर को बारह रबी-उल-अव्वल की छुट्टी के दिन उनके खाते (संख्या 25150100028517) से तीन बार ट्रांजेक्शन कर कुल ₹1,00,000 की निकासी हुई।
-
पहली बार ₹50,000
-
दूसरी बार ₹48,000
-
तीसरी बार ₹2,000
ये सभी ट्रांजेक्शन मोबाइल नंबर 8777609496 से किए गए। जब किसान के मोबाइल पर निकासी के मैसेज आए तो उनके होश उड़ गए।
साइबर ठगी का शिकार हुआ किसान
पीड़ित इमरान का कहना है कि उन्होंने न तो किसी को अपने खाते से जुड़ी कोई जानकारी साझा की और न ही किसी कॉल पर डिटेल दी। इसके बावजूद खाते से रकम गायब हो गई। मामले की जानकारी उन्होंने तत्काल बैंक प्रबंधक और सफदरगंज थाने में दी। साथ ही पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस की जांच जारी
सफदरगंज पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में पहले भी एटीएम और बैंक धोखाधड़ी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिन पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
बढ़ते साइबर क्राइम से दहशत
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं से ग्रामीण और किसान वर्ग दहशत में हैं। लोग अब ऑनलाइन लेनदेन और बैंक खातों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
-
Barabanki: सपा नेता अयाज़ खान का दुस्साहस, एक बार फिर बैनरों पर खुद को बताया चेयरमैन – रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















