UP News:
उत्तर प्रदेश के मेरठ में डायल 112 पर तैनात एक होमगार्ड ने शराब उधार न मिलने पर अंग्रेजी शराब के ठेके में आग लगा दी। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

मेरठ, उत्तर प्रदेश।
मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डायल 112 पर तैनात एक होमगार्ड ने शराब उधार न मिलने पर अंग्रेजी शराब के ठेके में आग लगा दी। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया।
उधार शराब न मिलने पर भड़का होमगार्ड
यह घटना थाना दौराला क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात आरोपी होमगार्ड कपिल शराब ठेके पर पहुंचा। उसने सेल्समैन से उधार शराब मांगी, लेकिन सेल्समैन द्वारा मना कर दिया गया। इससे नाराज होकर कपिल वहां से चला गया।
बोतल से ज्वलनशील पदार्थ निकालकर लगाई आग
देर रात ठेका बंद होने के बाद आरोपी वापस लौटा और अपने पास मौजूद बोतल से ज्वलनशील पदार्थ निकालकर दुकान में आग लगा दी। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वह खाकी रंग की पैंट और काले बनियान में था तथा गमछे से चेहरा ढका हुआ था। उसने दुकान के बाहर चारों ओर नजर दौड़ाई और मौका पाकर आगजनी की।

समय रहते बुझाई गई आग
जैसे ही दुकान में आग लगी, आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की। गनीमत रही कि लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, अन्यथा एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
शराब ठेके के मालिक ने घटना की शिकायत पुलिस से की। मेरठ पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी की पहचान होमगार्ड कपिल के रूप में हुई।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पूछताछ में कपिल ने स्वीकार किया कि उसे शराब न मिलने पर गुस्सा आया और उसने ठेके में आग लगा दी। पुलिस ने कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
-
UP News: विवाहिता ने मंदिर में प्रेमी से रचाई शादी, पति ने अपने सामने भरवाई मांग; बोला -– “मुझे नीले ड्रम में नहीं जाना है”
-
UP News: साधु के वेश में छिपे दरिंदे ने फीमेल डॉग से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: सपा नेता अयाज़ खान का दुस्साहस, एक बार फिर बैनरों पर खुद को बताया चेयरमैन – रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक
-
Barabanki: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब निजी उपयोग के लिए इतने घनमीटर तक मिट्टी खनन पर नहीं लेनी होगी अलग अनुमति
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















