Barabanki: सपा नेता अयाज़ खान का दुस्साहस, एक बार फिर बैनरों पर खुद को बताया चेयरमैन – रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक 

Barabanki:

बाराबंकी की नगर पंचायत बेलहरा में सपा नेता अयाज़ खान का नया विवाद सामने आया है। बैनर–पोस्टर पर खुद को चेयरमैन बताकर जनता को गुमराह करने का आरोप। रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक। पढ़ें पूरी खबर।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले की नगर पंचायत बेलहरा में समाजवादी पार्टी के नेता अयाज़ खान का दुस्साहस लगातार सुर्खियों में है। आरोप है कि जांच के घेरे में होने के बावजूद अयाज़ खान ने एक बार फिर नियम-कानून को दरकिनार करते हुए बारावफात के अवसर पर जगह-जगह लगाए गए बैनरों और पोस्टरों में खुद को नगर पंचायत का चेयरमैन दर्शा दिया।

जबकि हकीकत यह है कि अयाज़ खान फिलहाल केवल सभासद हैं और नगर पंचायत बेलहरा की वास्तविक चेयरमैन उनकी भाभी शबाना खातून हैं।

 

जनता को गुमराह करने का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सीधे तौर पर जनता को गुमराह करने और पद का दुरुपयोग करने का मामला है। बैनर और पोस्टर पर गलत तरीके से खुद को चेयरमैन बताना फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और भ्रामक प्रचार की श्रेणी में आता है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन मौन है और अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।

 

पहले भी कर चुका हैं भाभी के पद का दुरुपयोग

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार अयाज़ खान ने खुद को चेयरमैन बताकर प्रचार-प्रसार किया है।
वर्ष 2024 में इसी को लेकर हुई शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर हुई जांच में अयाज़ खान द्वारा अपनी भाभी के पद का दुरुपयोग करने की पुष्टि भी हो चुकी है। इसके बावजूद उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

Barabanki: सपा नेता अयाज़ खान का दुस्साहस, एक बार फिर बैनरों पर खुद को बताया चेयरमैन – रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक 

लोगों का मानना है कि सपा नेता के राजनीतिक रसूख के कारण प्रशासनिक सख्ती नदारद है, जिससे उनके हौसले और बुलंद हो रहे हैं।

Barabanki: सपा नेता अयाज़ खान का दुस्साहस, एक बार फिर बैनरों पर खुद को बताया चेयरमैन – रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक 

नगरवासियों ने उठाए सवाल

नगरवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। रसूखदारों के मामले में प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है।

अब देखना यह है कि क्या शासन-प्रशासन इस मामले में कड़ा कदम उठाएगा या फिर यह भी राजनीति और रसूख की भेंट चढ़ जाएगा।

 

रिपोर्ट – नीरज निगम 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!