Barabanki:
बाराबंकी की नगर पंचायत बेलहरा में सपा नेता अयाज़ खान का नया विवाद सामने आया है। बैनर–पोस्टर पर खुद को चेयरमैन बताकर जनता को गुमराह करने का आरोप। रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की नगर पंचायत बेलहरा में समाजवादी पार्टी के नेता अयाज़ खान का दुस्साहस लगातार सुर्खियों में है। आरोप है कि जांच के घेरे में होने के बावजूद अयाज़ खान ने एक बार फिर नियम-कानून को दरकिनार करते हुए बारावफात के अवसर पर जगह-जगह लगाए गए बैनरों और पोस्टरों में खुद को नगर पंचायत का चेयरमैन दर्शा दिया।
जबकि हकीकत यह है कि अयाज़ खान फिलहाल केवल सभासद हैं और नगर पंचायत बेलहरा की वास्तविक चेयरमैन उनकी भाभी शबाना खातून हैं।
जनता को गुमराह करने का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सीधे तौर पर जनता को गुमराह करने और पद का दुरुपयोग करने का मामला है। बैनर और पोस्टर पर गलत तरीके से खुद को चेयरमैन बताना फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और भ्रामक प्रचार की श्रेणी में आता है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन मौन है और अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।
पहले भी कर चुका हैं भाभी के पद का दुरुपयोग
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार अयाज़ खान ने खुद को चेयरमैन बताकर प्रचार-प्रसार किया है।
वर्ष 2024 में इसी को लेकर हुई शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर हुई जांच में अयाज़ खान द्वारा अपनी भाभी के पद का दुरुपयोग करने की पुष्टि भी हो चुकी है। इसके बावजूद उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

लोगों का मानना है कि सपा नेता के राजनीतिक रसूख के कारण प्रशासनिक सख्ती नदारद है, जिससे उनके हौसले और बुलंद हो रहे हैं।

नगरवासियों ने उठाए सवाल
नगरवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। रसूखदारों के मामले में प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है।
अब देखना यह है कि क्या शासन-प्रशासन इस मामले में कड़ा कदम उठाएगा या फिर यह भी राजनीति और रसूख की भेंट चढ़ जाएगा।
रिपोर्ट – नीरज निगम
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सिपाही द्वारा कांवड़िया को थप्पड़ मारने से मचा बवाल, आक्रोशित कांवड़ियों ने हैदरगढ़-कोठी मार्ग पर लगाया जाम, एक घंटे तक चला हंगामा
-
Barabanki: एबीवीपी कार्यकर्ताओं की नाराज़गी ने तोड़ी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद, श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के 17 साल पुराने अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
-
Barabanki: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब निजी उपयोग के लिए इतने घनमीटर तक मिट्टी खनन पर नहीं लेनी होगी अलग अनुमति
-
Barabanki: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
-
Barabanki: “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की धज्जियां उड़ा रहे पेट्रोल पंप संचालक, कांग्रेस नेत्री के वीडियो ने किया बड़ा खुलासा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















