Barabanki:
बाराबंकी के लोनीकटरा क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने आए युवक पर युवती के पिता ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने प्रेमिका और पिता को हिरासत में लिया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के खजूरिया मजरे शुम्भा गांव में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर युवती के पिता ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं युवती और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
खजूरिया गांव निवासी रामचंद्र की पुत्री शालिनी की शादी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के तंबोलिया गांव में हुई थी। शादी के बाद शालिनी का संबंध नगराम के ही गुरुबख्श खेड़ा निवासी राजेश पुत्र पुनवासी से हो गया। करीब एक साल पहले पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने शालिनी को मायके भेज दिया।
शुक्रवार रात करीब 9 बजे शालिनी ने राजेश को अपने गांव बुलाया था। मुलाकात के दौरान पिता रामचंद्र ने दोनों को देख लिया और गुस्से में आकर राजेश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से झुलसे राजेश को पहले सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं, आरोपी पिता रामचंद्र का कहना है कि युवक ने खुद ही पेट्रोल डालकर आग लगाई। फिलहाल पुलिस ने युवती और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है।
लोनी कटरा थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
-
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पारिवारिक संपत्ति विभाजन विलेख पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क और 5000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क
-
Barabanki: मासूम बच्चों से भरी स्कूल वैन में LPG गैस की अवैध रिफिलिंग, कटघरे में ज़िला प्रशासन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार!
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















