CRIME
मैहर (मध्यप्रदेश) में महिला की अंधी हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी महिला का सगा भतीजा निकला जिसने दुष्कर्म, चोरी और गला दबाकर हत्या की। पुलिस ने 55 हजार के गहने व नकदी बरामद कर आरोपी को जेल भेजा।

मैहर (मध्यप्रदेश)।
मैहर जिले में महिला की अंधी हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। यह मामला न सिर्फ जिले बल्कि पूरे क्षेत्र को दहला देने वाला साबित हुआ। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस महिला की हत्या हुई, उसी का भतीजा इस वारदात का आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 55 हजार रुपये के गहने और नकदी बरामद किए हैं।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
31 अगस्त को सुरेश चौधरी ने अपनी बहन अनीता चौधरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और जब मृतका के घर का ताला तोड़ा गया तो अंदर खून के निशान और बदबू ने सनसनी फैला दी। बक्सा खोलने पर महिला का शव मिला, जिसके सिर पर गहरी चोटों के निशान थे। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।

भतीजे ने ही रची खौफनाक साजिश
जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के करीबी रिश्तेदारों पर फोकस किया। संदेही किशन चौधरी (22 वर्ष), निवासी तिघरा थाना सभापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 28 अगस्त की रात मौसी को अकेला पाकर पहले लोहे की रॉड से हमला कर बेहोश किया, फिर दुष्कर्म किया और गहनों व नगदी की चोरी कर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बक्से में बंद कर फरार हो गया।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवर व नगदी करीब 55 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और चोरी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया वायरल
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
-
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पारिवारिक संपत्ति विभाजन विलेख पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क और 5000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















