CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा

CRIME

CRIME

मैहर (मध्यप्रदेश) में महिला की अंधी हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी महिला का सगा भतीजा निकला जिसने दुष्कर्म, चोरी और गला दबाकर हत्या की। पुलिस ने 55 हजार के गहने व नकदी बरामद कर आरोपी को जेल भेजा।

Barabanki News

मैहर (मध्यप्रदेश)।

मैहर जिले में महिला की अंधी हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। यह मामला न सिर्फ जिले बल्कि पूरे क्षेत्र को दहला देने वाला साबित हुआ। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस महिला की हत्या हुई, उसी का भतीजा इस वारदात का आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 55 हजार रुपये के गहने और नकदी बरामद किए हैं।

 

कैसे हुआ वारदात का खुलासा?

31 अगस्त को सुरेश चौधरी ने अपनी बहन अनीता चौधरी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और जब मृतका के घर का ताला तोड़ा गया तो अंदर खून के निशान और बदबू ने सनसनी फैला दी। बक्सा खोलने पर महिला का शव मिला, जिसके सिर पर गहरी चोटों के निशान थे। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।

CRIME

भतीजे ने ही रची खौफनाक साजिश

जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के करीबी रिश्तेदारों पर फोकस किया। संदेही किशन चौधरी (22 वर्ष), निवासी तिघरा थाना सभापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 28 अगस्त की रात मौसी को अकेला पाकर पहले लोहे की रॉड से हमला कर बेहोश किया, फिर दुष्कर्म किया और गहनों व नगदी की चोरी कर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बक्से में बंद कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवर व नगदी करीब 55 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और चोरी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

 

रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!