Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय

Barabanki:

कानपुर की महिला और बाराबंकी के युवक का इंस्टाग्राम पर हुआ प्रेम प्रसंग, अविवाहित बताकर युवक ने चार बच्चों की मां से बनाए फिजिकल रिलेशन, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात, पुलिस थाने तक पहुंचा मामला। थाने के हुईं पंचायत में हुआ अनोखा समझौता, पढ़ें पूरी खबर।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

कानपुर की रहने वाली चार बच्चों की मां सविता (परिवर्तित नाम) का इंस्टाग्राम दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता बाराबंकी के पुलिस थाने तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर हुई इस दोस्ती ने दो महिलाओं की जिंदगी को हिला कर रख दिया। मामला तब सुर्खियों में आया जब सविता को पता चला कि जिसका साथ पाने के सपने देख रही थी, वही युवक पहले से शादीशुदा और दो बेटियों का पिता है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती

जानकारी के अनुसार, कानपुर निवासी सविता का अपने पति से विवाद हो गया था। इसके बाद वह बिना तलाक लिए ही अपने दो बच्चों को लेकर अलग रहने लगी और नौकरी कर जीविका चलाने लगी। नौकरी से मिली सैलरी से उसने मोबाइल खरीदा और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने लगी।

इसी दौरान बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी झोलाछाप डॉक्टर कुलदीप से उसकी इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई। सविता ने शुरू में ही बता दिया कि वह विवाहित है और चार बच्चों की मां है, लेकिन कुलदीप ने इसे कोई समस्या नहीं माना। उसने खुद को अविवाहित बताया और महिला का जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।

शादी का सपना और धोखा

करीब दो साल तक दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत और मुलाकातें होती रहीं। इस दौरान सविता दो बार गर्भवती भी हुई लेकिन आरोप है कि कुलदीप ने मेडिकल की पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी का झांसा देकर दोनों बार अबॉर्शन करवा दिया। कुलदीप ने कहा था कि मेडिकल की पढ़ाई पूरी होने के बाद परिवार की सहमति से शादी करेगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

दूसरी महिला ने खोला राज़

मामले ने नया मोड़ तब लिया जब कुलदीप ने सविता से कहा कि एक अन्य युवती आरती उसे परेशान कर रही है और सविता से उसे धमकाने को कहा। जब सविता ने आरती से संपर्क किया तो चौंकाने वाला सच सामने आया। आरती ने बताया कि कुलदीप पहले से शादीशुदा है और दो बेटियों का पिता है। आरती ने कुलदीप पर उसकी भी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया।

हंगामा और पुलिस तक पहुंचा मामला

सच्चाई जानने के बाद सविता कानपुर से सीधे कुलदीप के गांव मोहिउद्दीनपुर पहुंच गई। उसे देखते ही कुलदीप घर छोड़कर भाग निकला। इसके बाद सविता थाने पहुंची और कुलदीप पर धोखाधड़ी और छल का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

 

शनिवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां कई घंटों की पंचायत के बाद समझौता कराया गया।

पंचायत का अनोखा समझौता

समझौते के मुताबिक:

  • सविता कानपुर में ही रहेगी और अपनी नौकरी जारी रखेगी।
  • सविता के बुलाने पर कुलदीप कानपुर में सविता के घर जाएगा और सविता के साथ रहेगा।
  • कुलदीप का अपनी पत्नी राधा और बच्चों से संबंध गांव में बने रहेंगे।
  • इस मामले में अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।

पुलिस और पत्नी का बयान

कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि कानपुर की महिला ने युवक पर धोखाधड़ी कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था जबकि युवक की पत्नी राधा ने अपने पति के लापता होने की शिकायत दी थी। हालांकि अब दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

वहीं कुलदीप ने कहा, “हमारा अपनी प्रेमिका से समझौता हो गया है। हम गांव में पत्नी के साथ रहेंगे और जब प्रेमिका बुलाएगी तो कानपुर जाएंगे।”

पत्नी राधा ने भी इस समझौते को स्वीकार कर लिया और कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है।

 

वही पंचायत में हुआ यह अनोखा समझौता पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!