Barabanki:
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण करने का मामला सामने आया। पूर्व ड्राइवर और किसान नेता समेत कई आरोपियों पर FIR दर्ज। आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के देवा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू साध्वी ने आरोप लगाया है कि उसका पूर्व ड्राइवर और उसके साथी आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बनाकर लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहे थे। साध्वी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पूर्व ड्राइवर पर साध्वी का गंभीर आरोप
देवा कस्बे की रहने वाली पीड़िता साध्वी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह समाज और राजनीति में एक प्रतिष्ठित साध्वी हैं। उनका पूर्व ड्राइवर फैयाज बाबा पुत्र नियाज, निवासी दादा मियाँ मजार नुमाईश (गुलाब शाह बाबा दरगाह के पास), मजरे मामापुर थाना देवा, लंबे समय से उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता आ रहा था।

साध्वी का कहना है कि लोकलाज के डर से उन्होंने काफी समय तक इस मामले को दबाए रखा, लेकिन आरोपी लगातार दबाव बनाता रहा। यहां तक कि वह अपने साथियों के साथ गलत काम करने के लिए भी मजबूर करने लगा। परेशान होकर साध्वी ने करीब छह महीने पहले उसे नौकरी से निकाल दिया।
फेसबुक पर फेक आईडी से वायरल किए वीडियो
साध्वी का आरोप है कि बदला लेने के लिए फैयाज बाबा ने अपने साथी इमरान उर्फ टेनी पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला लालापुर देवा, और किसान नेता वसीम महतो पुत्र सलीम मुंशी निवासी कस्बा देवा, के साथ मिलकर फर्जी फेसबुक आईडी ‘दिव्या सिंह’ के नाम से बनाई। इसी आईडी के जरिए साध्वी के मोबाइल से चोरी-छिपे निकाले गए आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए।
साध्वी ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। यहां तक कि किसान नेता वसीम महतो और उसके साथी दबाव डालते हैं कि वह उनके खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमे वापस ले ले, वरना उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों फैयाज बाबा, वसीम महतो और उनके साथियों के खिलाफ BNS की धारा 353, 351(2), 75, 79 तथा आईटी एक्ट की धारा 66D और 66E के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देवा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना से क्षेत्र में सनसनी
इस पूरे प्रकरण से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक प्रतिष्ठित साध्वी के साथ इस तरह का ब्लैकमेल और उत्पीड़न का मामला सामने आने से आम जनता में भी आक्रोश है। लोग पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पारिवारिक संपत्ति विभाजन विलेख पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क और 5000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
-
Barabanki: लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR की मांग पर अड़े ABVP कार्यकर्ता, मंत्री ओमप्रकाश राजभर का भी फूंका पुतला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















