Barabanki
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी आरोपी ने उसे जबरन जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।
पीड़िता का बयान
पीड़िता ने बताया कि 4 सितंबर को जब वह शौच के लिए गई तो मसौली थाना क्षेत्र के गिदरही गांव निवासी युवक अमन आ धमका और उसे पीछे से पकड़कर झाड़ियों में ले गया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह पर दुपट्टा बांध दिया और जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने धमकी दी कि किसी को बताने पर उसे जान से मार दिया जाएगा।
परिजनों ने दी तहरीर
घटना के बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर पूरी आपबीती परिजनों को सुनाई। पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
-
UP News: साधु के वेश में छिपे दरिंदे ने फीमेल डॉग से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: सिपाही द्वारा कांवड़िया को थप्पड़ मारने से मचा बवाल, आक्रोशित कांवड़ियों ने हैदरगढ़-कोठी मार्ग पर लगाया जाम, एक घंटे तक चला हंगामा
-
Barabanki: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















