बाराबंकी में नगर पंचायत अध्यक्ष ने अवैध प्लाटिंग की शिकायत की। आरोप है कि बिना अनुमति सरकारी जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर पंचायत बेलहरा में अवैध प्लाटिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून ने उपजिलाधिकारी फतेहपुर को एक शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि राजस्व ग्राम भटुवामऊ स्थित गाटा संख्या 385 और 386 पर बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग की जा रही है।
बिना नक्शा स्वीकृति और सुविधा, नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
शिकायत के अनुसार, हन्नान खां पुत्र मन्नान खां द्वारा यह प्लाटिंग कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इसके लिए आवश्यक ले-आउट, नक्शा और अन्य अनुमतियाँ नहीं ली गई हैं, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
शबाना खातून का कहना है कि यह न सिर्फ नगर पंचायत के राजस्व को नुकसान पहुँचा रहा है, बल्कि सरकारी जमीन, नई परती, और आबादी की भूमि पर भी कब्जा करके अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

प्रशासन से की गई तत्काल कार्रवाई की मांग
नगर पंचायत अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस अवैध प्लाटिंग को तत्काल रोका जाए और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए।
हन्नान खां ने आरोपों को बताया निराधार
जब इस संबंध में हन्नान खां से संपर्क किया गया, तो उन्होंने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि —
“हम गाटा संख्या 385 और 386 पर कोई प्लाटिंग नहीं कर रहे हैं। हमारे खिलाफ राजनीतिक द्वेष के चलते झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं।”
???? अब प्रशासनिक कार्रवाई पर निगाहे
मामले ने स्थानीय स्तर पर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना यह होगा कि उपजिलाधिकारी और संबंधित विभाग इस मामले में जांच कर क्या कदम उठाते हैं और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नौकर के साथ चाची की ‘आशनाई’ नहीं हुई बर्दाश्त, भतीजे ने तार से गला दबाकर ले ली नौकर की जान
-
Barabanki: पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट, रोडवेज के संविदा परिचालक से सरकारी कैश और दस्तावेज से भरा बैग लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
-
UP News: महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, दरोगा ने नशीला जूस पिलाकर लूटी आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, केस दर्ज
-
Barabanki: हाईवे पर दौड़ती बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की तलाश
#बाराबंकी अवैध प्लाटिंग मामला, #नगर पंचायत बेलहरा खबर, #गाटा संख्या 385 386 विवाद, #हन्नान खां प्लाटिंग आरोप, #शबाना खातून शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















