Barabanki: पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर लूट, रोडवेज के संविदा परिचालक से सरकारी कैश और दस्तावेज से भरा बैग लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

 

बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज संविदा परिचालक से दो अज्ञात बाइक सवारों ने बैग लूट लिया। बैग में ₹18,432 नकदी, ETIM मशीन और अन्य दस्तावेज थे। पुलिस जांच में जुटी है।”


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक संविदा रोडवेज परिचालक से लूट की गंभीर वारदात सामने आई है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत संविदा परिचालक तनवीर सईद सिद्दीकी से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बैग लूट लिया, जिसमें सरकारी नकदी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज और मशीनें मौजूद थीं।
???? सरकारी कैश और दस्तावेज से भरा बैग छीना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तनवीर सईद यूपी परिवहन निगम के बाराबंकी डिपो में संविदा परिचालक के पद पर तैनात हैं। वह 22 जुलाई को बस संख्या UP-41-VT-5176 पर उत्तरौला मार्ग की ड्यूटी पूरी कर लौटे थे। अगले दिन वह ड्यूटी से संबंधित सरकारी नकदी और दस्तावेज जमा करने के लिए नए बस स्टेशन जा रहे थे।
इसी दौरान, जैसे ही वह सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए दो अज्ञात बाइक सवार उनका बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।

???? बैग में मौजूद था:
  • ₹16,832 सरकारी नकदी (उत्तरौला मार्ग का कैश)
  • ₹1,600 निजी नकद
  • ETIM मशीन (इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग)
  • मैनुअल टिकट विवरण
  • लगेज टिकट बुक्स
कुल नकदी: ₹18,432
???? कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित तनवीर सईद ने इस संबंध में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में नगर कोतवाल आर. के. राणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। बदमाशों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की भी सहायता ली जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

बाराबंकी एक्सप्रेस| न अधिकारियों की चापलूसी, न नेताओं का गुणगान, हम है शोषितो, वंचितों और मजलूमों की दमदार आवाज़ 

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!