UP News: महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, दरोगा ने नशीला जूस पिलाकर लूटी आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, केस दर्ज

 


मथुरा,22 जुलाई 2025।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला कांस्टेबल ने झांसी में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी और उसके साथी दीक्षांत शर्मा पर गैंगरेप, धमकी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मथुरा के जमुनापार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एसएसपी झांसी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच झांसी के सीओ सिटी को सौंप दी गई है।
फार्म हाउस में नशीला जूस पिलाकर किया गया दुष्कर्म
महिला कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 फरवरी 2023 को उसकी बहन की शादी थी। इस कार्यक्रम में झांसी के चिरगांव थाने में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी शामिल हुआ था। उसी दौरान उसने लक्ष्मीनगर स्थित एक फार्म हाउस में कमरा बुक कराया और पीड़िता को वहां बुलाया।

“उसने मुझे नशीला जूस पिलाया। बेहोश होने के बाद मेरे साथ रेप किया और न्यूड वीडियो बना ली,” – पीड़िता का आरोप।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल किया और किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुरादाबाद और झांसी में भी किया शोषण
पीड़िता के मुताबिक, 22 जून 2023 को आरोपी दरोगा ने उसे मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित होटल मिलन में बुलाया, जहां उसने अपने साथी दीक्षांत शर्मा के साथ फिर से गैंगरेप किया।
इसके बाद 12 जनवरी 2025 को जब पीड़िता इलाज के लिए झांसी के चिन्मय अस्पताल पहुंची, तो दरोगा वहां भी आ गया और उसके साथ मारपीट की। इस घटना में उसकी उंगली में फ्रैक्चर आ गया।
FIR दर्ज, पुलिस ने की कार्रवाई
सोमवार को पीड़िता महिला कांस्टेबल ने जमुनापार थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर दरोगा रविकांत गोस्वामी (निवासी बागपत) और उसके साथी दीक्षांत शर्मा (निवासी मुरादाबाद) के खिलाफ गैंगरेप, धमकी और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया, “एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।”

झांसी SSP ने दरोगा को सस्पेंड किया
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जैसे ही FIR की जानकारी मिली, आरोपी दरोगा रविकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच झांसी के CO सिटी को सौंपी गई है।
महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल
यह मामला पुलिस विभाग के भीतर महिलाओं की सुरक्षा और शिकायतों को गंभीरता से लेने की प्रणाली पर भी सवाल खड़ा करता है। पीड़िता एक पुलिसकर्मी herself होने के बावजूद महीनों तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलती रही, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सुधार की आवश्यकता केवल सिस्टम के बाहर नहीं, बल्कि भीतर भी है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!