Barabanki: आस्था हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
देवा रोड स्थित आस्था हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में खर्राटों की समस्या का इलाज कराने पहुंचे एक युवक की मामूली ऑपरेशन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने और समय पर इलाज न देने का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया।
विदेश से छुट्टी पर आया था युवक, ईएनटी डॉक्टर ने सुझाया था ऑपरेशन
मृतक की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद गुफरान के रूप में हुई है, जो देवा कस्बे के मोहल्ला शेख-2 निवासी था। गुफरान सऊदी अरब में नौकरी करता था और बीते एक माह पूर्व छुट्टी पर घर आया था। परिजनों के अनुसार, वह सोते समय खर्राटों की समस्या से परेशान था और इलाज के लिए नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक वर्मा से परामर्श लिया था। डॉक्टर ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी।
फाइल फ़ोटो – गुफरान
ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही शुरू हो गई ब्लीडिंग, डॉक्टर नहीं पहुंचे – परिजन
परिजन जावेद वारसी के अनुसार, 19 जुलाई को गुफरान को आस्था हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां रविवार सुबह करीब 7 बजे ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करीब आधे घंटे चला और फिर मरीज को ओटी से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
अस्पताल के बाहर तैनात पुलिस फोर्स
कुछ ही देर में गुफरान को तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई, जिस पर परिजनों ने बार-बार डॉक्टर को सूचना दी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर लगभग तीन घंटे तक नहीं पहुंचे। जब तक चिकित्सकीय सहायता मिलती, गुफरान की हालत बिगड़ चुकी थी और करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
गुफरान की मौत के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया। सूचना पर कोतवाली नगर प्रभारी आर.के. राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत करने का प्रयास किया।
आक्रोशित परिजनों को समझाते नगर कोतवाल आरके राणा
अस्पताल प्रशासन का पक्ष: कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
वहीं, आस्था हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. वीरेंद्र पटेल ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि “ऑपरेशन पूरी तरह सफल था और मरीज को सामान्य रूप से वार्ड में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अचानक उसे कार्डियक अरेस्ट हो गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।” उन्होंने लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!