
मोहल्ले की तंग गलियों में एक बेकाबू एसयूवी का तेजी से भागने का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह तेज रफ्तार गाड़ी सड़कों पर घरों के बाहर खड़ी कई मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लेती है, और सड़क पर खेल रहे बच्चे भी बाल-बाल बच जाते हैं। वीडियो देखकर पहली नजर में ऐसा लगता है कि कोई शराबी व्यक्ति गाड़ी चला रहा होगा, लेकिन जब गाड़ी रुकती है और उसमें से दो नाबालिग बच्चे बाहर निकलते हैं, तो हर कोई हैरान रह जाता है। बच्चों द्वारा गाड़ी चलाने की यह घटना गली के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
कैसे हुआ हादसा?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि यह वीडियो हरियाणा का है, हालांकि इसकी सटीक लोकेशन अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाने वाले बच्चे की उम्र 10 साल से भी कम है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार रुकने पर यह बच्चा ड्राइवर सीट से उतरता है और अपनी मां के गले लगकर रोने लगता है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी चला रहा बच्चा और एक अन्य बच्चा गली में खड़ी कार में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक गाड़ी स्टार्ट हो गई और बेकाबू होकर दौड़ने लगी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाड़ी भागती हुई एक गली में मुड़ती है और इधर-उधर भिड़ने लगती है।
गाड़ी के गली में मुड़ते ही उसके सामने एक मोटरसाइकिल पर जा रहा व्यक्ति आ जाता है। बेकाबू गाड़ी को अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति बाइक से उतरने की कोशिश करता है, लेकिन तभी गाड़ी उसके एकदम नजदीक से होकर आगे बढ़ जाती है। इसके बाद गाड़ी आगे बढ़ती है और रास्ते में खड़ी कई बाइकों को कुचलती जाती है। इसी बीच अचानक एक बच्चा भी इस गाड़ी के सामने आ जाता है, लेकिन वह एक घर के अंदर घुस कर अपनी जान बचा लेता है। इसके बाद गली में आ रहा एक और बच्चा सामने से आ रही कार को देख सही समय पर खतरा भांप कर भाग कर अपनी जान बचाता है। इसी दौरान बेकाबू होकर दौड़ रही कार एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद एक घर के सामने बने रैंप से टकराकर रुक जाती है।
माता-पिता की लापरवाही पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स बच्चों के माता-पिता की घोर लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, “बच्चों को आखिर कार की चाबी मिली कैसे?” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, सौभाग्य था कि कोई जान नहीं गई।” इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट किया, “बच्चों को लापरवाही से खेलने देना कितना खतरनाक हो सकता है, यह वीडियो उसका सबूत है।”
यह घटना माता-पिता के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा और वाहनों तक उनकी पहुंच को लेकर अधिक सतर्क रहें।
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: 11वीं की छात्रा की रहस्यमय मौत, क्लासरूम में अचानक हुई थी बेहोश; कुछ ही हफ्तों में घटी दूसरी घटना ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंताएं
-
UP News: बेलगाम अफसरों ने BJP विधायक के चाचा को सड़क पर गिराकर लातों-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा भूचाल, 22 पर दर्ज हुई FIR… Video
-
Barabanki: जिला महिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई, बीमार पत्नी को दिखाने आए युवक को जड़े थप्पड़, जाने किस बात को लेकर हुआ विवाद… Video
-
Barabanki: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और अप्राकृतिक दुष्कर्म, सपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि पर संगीन आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
857
















