
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
आज की युवा पीढ़ी में फिल्मी स्टाइल के स्टंट करने का जुनून इस कदर हावी होता जा रहा है कि वे अपनी जान की परवाह किए बिना और दूसरों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए खुलेआम हाइवे जैसे खतरनाक रास्तों पर स्टंटबाज़ी करने लगे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला बाराबंकी में सामने आया है, जहां एक युवक ने तेज़ रफ्तार बाइक पर चलती सड़क के बीचों-बीच जानलेवा स्टंट किया और अब उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
चलती बाइक पर खड़े होकर छोड़े दोनों हाथ
यह मामला मंगलवार का है, जब शहर कोतवाली क्षेत्र के आलापुर के पास लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) पर एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में अपनी जान की बाज़ी लगाकर स्टंट किया। युवक बाइक संख्या UP 41 BO 3845 पर तेज रफ्तार में न सिर्फ खड़ा होकर बाइक चला रहा था, बल्कि दोनों हाथ हवा में उठाकर संतुलन बना रहा था, जिससे वो राह चलते लोगों को आकर्षित कर सके।

हाइवे पर वाहन तेज़ रफ्तार से गुजर रहे थे और ये खतरनाक करतब कभी भी किसी बड़े हादसे में बदल सकता था, लेकिन युवक ने सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी करते हुए ये स्टंट बेखौफ होकर अंजाम दिया।
पीछे चल रही कार से रिकॉर्ड हुआ वीडियो
घटना के दौरान युवक के पीछे चल रही एक कार में बैठे व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह युवक बाइक पर खड़ा होकर खुद को संतुलित कर रहा है और जानलेवा स्टंट कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोग हैरान और गुस्से में हैं।
पुलिस ने लिया संज्ञान, तलाश शुरू
वीडियो वायरल होते ही बाराबंकी पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की लापरवाही और दुस्साहसिक हरकतों पर लगाम लगाई जा सके।
बाराबंकी पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह की खतरनाक स्टंटबाजी से दूर रहें और यदि कोई ऐसा करता हुआ दिखे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
स्टंट का जुनून बन सकता है जानलेवा
बिना सुरक्षा उपायों के स्टंट करना न केवल अवैध है, बल्कि बेहद खतरनाक भी। इस तरह की हरकतें अन्य राहगीरों की जान जोखिम में डाल सकती हैं, और देश के कानूनों के तहत ऐसी हरकतों पर कड़ी सजा का प्रावधान है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बेटी पैदा होने की सजा…पति ने वीडियो कॉल पर दिखाई बेवफाई; फिर कहा ‘तलाक, तलाक, तलाक’ — आपको झकझोर देगी कैसरजहां की ये दर्दनाक दास्तान!
-
Barabanki: दबंगों ने वरिष्ठ पत्रकार पर किया हमला, लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में आक्रोश
-
बाराबंकी: कॉलेज बस पर दबंगों का हमला, शिक्षक गंभीर रूप से घायल, महिला स्टाफ और छात्राओं से भी की गई मारपीट
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
787
















