बाराबंकी के बजगहनी गांव में खेत की रखवाली कर रहे युवक की एल्युमीनियम तार से गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी गांव में खेत की रखवाली कर रहे युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई एल्युमीनियम की तार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

25 वर्षों से रह रहा था परिवार के साथ, खेत की करता था निगरानी
जानकारी के अनुसार, मृतक अरविंद लोध करीब 25 वर्ष पहले वादी माता प्रसाद गौतम के साथ लखनऊ से बाराबंकी आया था और तब से उनके परिवार के सदस्य की तरह ही रह रहा था। वह खेतों की देखरेख और रखवाली करता था।
21 जून की सुबह वादी की पुत्री जब खेत पहुंची तो अरविंद मृत अवस्था में मिला। उसके गले पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका गहराई। इस संबंध में थाना घुंघटेर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने तकनीकी और मैन्युअल जांच से किया खुलासा
एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर घुंघटेर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में तकनीकी और मैनुअल खुफिया सूचनाओं के आधार पर घटना का खुलासा किया गया।
24 जुलाई को जमुआ पुल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
-
संतोष कुमार पुत्र जानकी प्रसाद
-
बृजेश कुमार पुत्र मैकूलाल
(दोनों निवासी बजगहनी गांव)
हत्या का कारण बनी चाची के साथ आशनाई
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) विकास चंद्र त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्य आरोपी संतोष, वादी का सगा भतीजा है और राजमिस्त्री का काम करता है, जबकि बृजेश उसका मजदूर साथी है।
18 जून को संतोष अपने चाचा के घर पानी लेने गया, जहां उसने अरविंद को अपनी चाची के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसी से आक्रोशित होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
20/21 जून की रात, दोनों ने मिलकर खेत में सो रहे अरविंद की एल्युमीनियम तार से गला कसकर हत्या कर दी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
Lucknow: पेट्रोल पंप पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाथ के चप्पल लेकर युवकों को धमकाया; बोली- “मां #@#’ …Video
-
UPSC EPFO Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 230 पदों पर निकली भर्ती, 29 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन | जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी
-
एकतरफा प्यार में नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, गुस्साई भीड़ ने सरफिरे आशिक को पकड़कर कूटा, पुलिस के किया हवाले… Video
#घुंघटेर थाना अपराध समाचार, #बजगहनी गांव मर्डर केस, #युवक की गला घोंटकर हत्या
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,214
















