
नई दिल्ली | 23 जुलाई 2025
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 230 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
???? भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारियाँ एक नजर में:
बिंदु विवरण
भर्ती संस्था संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
विभाग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
कुल पद 230
ऑनलाइन आवेदन शुरू 29 जुलाई 2025
नोटिफिकेशन जारी 26 जुलाई 2025
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
वेबसाइट upsc.gov.in
???? पदों का विवरण:
- एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट ऑफिसर (EO/AO) – 156 पद
- असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) – 74 पद
???? शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria):
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है।
???? आयु सीमा (Age Limit):
- अधिकतम आयु सीमा: 35 वर्ष
आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी।
???? चयन प्रक्रिया (Selection Process):
- रिटन परीक्षा (Written Exam)
- इंटरव्यू (Interview)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल एग्जामिनेशन
???? आवेदन शुल्क (Application Fee):
श्रेणी शुल्क
जनरल/OBC/EWS ₹200/-
SC/ST/PwD/महिला उम्मीदवार निःशुल्क
???? सैलरी (Pay Scale):
चयनित उम्मीदवारों को ₹47,600 से ₹1,51,100 प्रति माह (लेवल 8 पे मेट्रिक्स) के अनुसार वेतन मिलेगा।
✅ कैसे करें आवेदन (How to Apply):
- सबसे पहले UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
???? महत्वपूर्ण सलाह:
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को 26 जुलाई 2025 को जारी होने वाला विस्तृत नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ना चाहिए।
यह भर्ती उन ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी सेवा में EPFO जैसे प्रतिष्ठित विभाग में नौकरी करना चाहते हैं।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए विज़िट करें:
https://www.upsc.gov.in
???? सरकारी नौकरियों की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट के साथ!
#UPSCRecruitment #EPFOJobs2025 #GovtJobs2025 #SarkariNaukri #UPSCUpdates
यह भी पढ़ें..
-
UP News: ट्रेनिंग सेंटर से रोते चिल्लाते बाहर निकली 600 ट्रेनी महिला सिपाही, बोली- “बाथरूम में लगे है कैमरे, अधिकारी करते है दुर्व्यवहार”… Video
-
UP News: महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, दरोगा ने नशीला जूस पिलाकर लूटी आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, केस दर्ज
-
Barabanki: बेटी पैदा होने की सजा…पति ने वीडियो कॉल पर दिखाई बेवफाई; फिर कहा ‘तलाक, तलाक, तलाक’ — आपको झकझोर देगी कैसरजहां की ये दर्दनाक दास्तान!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
710
















