Barabanki:
बाराबंकी में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई। 5 सीटर ऑटो में 11 सवारी बैठाने पर 9 ऑटो समेत 13 ऑटो सीज, बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने वाले 10 दोपहिया चालकों का चालान।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जिले में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जुगाड़ की सीट लगाकर 5 सीटर ऑटो में 11 सवारी बैठाने वाले 9 ऑटो सीज किए गए, वहीं बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने वाले 10 दोपहिया वाहनों का चालान काटा गया।
गोंडा-बाराबंकी मार्ग पर बड़ी कार्रवाई
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी और यातायात प्रभारी रामयतन यादव की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग की।

इस दौरान 5 सीटर ऑटो में 11 सवारी बैठी पाई गईं, जिसके चलते 9 मॉडिफाइड ई-ऑटो को मंडी चौकी में सीज किया गया।
लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर भी हुई चेकिंग
इसी अभियान के तहत पीटीओ ने लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर जांच की। यहां विभिन्न नियम उल्लंघन पर 4 वाहनों को मोहम्मदपुर चौकी में सीज किया गया।
साथ ही पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट ईंधन भरवाते मिले 10 दोपहिया वाहन चालकों का चालान भी किया गया।
लगातार बढ़ रही शिकायतों के बाद हुई सख्ती
गौरतलब है कि हाल ही में बाराबंकी एक्सप्रेस ने जुगाड़ की सीट लगाकर क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने वाले ऑटो की खबर प्रकाशित की थी।
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए मॉडिफाइड ऑटो पर निगरानी और कार्रवाई तेज कर दी है।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
परिवहन विभाग का कहना है कि क्षमता से अधिक सवारी भरने, मॉडिफाइड वाहनों और बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि नियमों का पालन करें, अन्यथा चालान और सीजिंग से बचना मुश्किल होगा।
📄 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
-
Barabanki: ज़िले के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 18 सितम्बर को जनेस्मा पीजी कॉलेज में रोजगार मेला, निजी क्षेत्र की कई प्रमुख कंपनियां करेंगी युवाओं की भर्ती
-
UP News: भाजपा नेता का नाबालिग के साथ अश्लील वीडियो वायरल, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष ने वीडियो को बताया फ़र्जी, पुलिस जांच पर टिकी निगाहें
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















