Barabanki:
बाराबंकी में औषधि प्रशासन की टीम ने लखन मार्केट दवा मंडी में छापा मारकर नकली एलेग्रा 120mg बरामद की। दवाएं सीज, सैंपल जांच को भेजे गए। आगे होगी सख्त कार्रवाई।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने नकली दवाओं के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। यह छापेमारी आयुक्त लखनऊ और जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे टीम ने लखन मार्केट स्थित दवा मंडी का औचक निरीक्षण किया।
किन-किन एजेंसियों पर गिरी गाज?
औषधि निरीक्षक राजिया बानो (बाराबंकी) और आलोक कुमार त्रिवेदी (अयोध्या) के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में विशाल एंटरप्राइजेज, आर.के. एजेंसी, भोला डिस्ट्रीब्यूटर्स और एस.एस. फार्मास्यूटिकल्स की गहन जांच की गई।

नकली एलेग्रा बरामद
निरीक्षण के दौरान विशाल एंटरप्राइजेज से एलर्जी की दवा एलेग्रा 120mg की दो खेप (बैच नंबर 5NG009 और 5NG001) बरामद हुईं। जांच में पाया गया कि ये वही बैच हैं, जो हाल ही में आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाते हैं। टीम ने तुरंत इन दवाओं को सीज कर दिया और उनकी खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी।

सैंपल जांच के लिए भेजे
कार्रवाई के दौरान टीम ने 5 दवाओं के सैंपल रैंडमली लेकर उन्हें प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित एजेंसियों और कंपनियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस और कड़ी कार्रवाई की तैयारी
टीम ने इस पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि, अयोध्या मंडल को भेज दी है ताकि जिम्मेदार एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सके।
लगातार जारी है अभियान
औषधि निरीक्षक रज़िया बानो ने साफ किया है कि नारकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाओं की रोकथाम के लिए जिले में लगातार सैंपलिंग और छापेमारी की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि जनहित और लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
📄 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
-
UP News: 75 साल के बुज़ुर्ग ने दोस्त की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, पीड़िता के गर्भवती होने पर खुला राज़
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Lucknow: बैंक मैनेजर निकला करोड़ों के लोन फ्रॉड का मास्टरमाइंड, जाली दस्तावेज़ो के सहारे पास कराता था लोन; यूपी STF ने मैनेजर समेत 4 को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: शौच को गई 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़, विरोध पर भाई की पिटाई, पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















