Barabanki:
बाराबंकी बारा टोल प्लाजा पर BJP विधायक दिनेश रावत के काफिले की दबंगई, गाड़ियां बिना टोल टैक्स निकलीं। टोल कर्मियों से मारपीट, वाहनों की सूची पुलिस को सौंपी गई। FIR की मांग।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बारा टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब हैदरगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक दिनेश रावत का काफिला वहां से गुजरा। काफिले में शामिल दर्जनों गाड़ियां बिना टोल टैक्स चुकाए जबरन निकलने लगीं। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने विरोध किया तो विधायक की उपस्थिति में ही समर्थकों द्वारा टोल कर्मियों से मारपीट और धमकी दी गई।
कैसे हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, घटना 13 सितंबर 2025, दोपहर करीब 2:45 बजे की है।
- विधायक दिनेश रावत की गाड़ी लाइन नंबर-6 से निकली, जिसे ड्यूटी पर तैनात टोल कलेक्टर ने पास कर दिया।
- तभी पीछे चल रहे वाहनों ने बूम बैरियर तोड़ते हुए जबरन निकलने की कोशिश की।
- टोल कर्मियों ने जब टोल टैक्स की मांग की तो काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मी और समर्थक भड़क उठे।
समर्थकों का टोल कर्मचारियों पर हमला
टोल प्लाजा मैनेजर की शिकायत के अनुसार—
- गाड़ियों में बैठे करीब दर्जनभर अज्ञात व्यक्तियों ने टोल कर्मियों से अभद्रता की।
- ड्यूटी पर मौजूद अखिलेश गौतम के साथ मारपीट की गई।
- बीच-बचाव करने पहुंचे शिफ्ट इंचार्ज राम सिंह चौहान और ब्रजेश यादव को भी बुरी तरह पीटा गया।
- हमलावरों ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी।
सम्मिलित वाहनों की सूची
टोल प्लाजा प्रबंधन ने उन वाहनों के नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं जो बिना टोल टैक्स दिए जबरन निकले। सूची इस प्रकार है—
- UP32NE4440
- UP41BD0077
- UP32JX7294
- UP32QL7635
- UP41BD4677
- UP32JH2815
गंभीर मामला: FIR की मांग
टोल प्लाजा मैनेजर ने हैदरगढ़ कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कहा कि—
- यह घटना न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है,
- बल्कि इसे शासकीय कार्य में बाधा डालने और शांति व्यवस्था भंग करने का मामला माना जाना चाहिए।
उन्होंने पुलिस से तत्काल FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। - भाजपा विधायक की छवि पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक और उनके समर्थकों की यह दबंगई लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में बीजेपी विधायक की कार्यशैली और समर्थकों की हरकतों की आलोचना हो रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या, किराए के कमरे में मिला शव – इलाके में सनसनी; पुलिस को संदिग्ध युवक की तलाश
-
Barabanki: आग का गोला बनी गैराज में खड़ी मारुति वैन, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, ग्रामीणों को खुद ही बुझानी पड़ी आग
-
Barabanki: “APK क्लिक करते ही फोन होगा हैक”— बाराबंकी में SBI का नाम इस्तेमाल कर लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
Barabanki: राइस मिल मालिक ने दबंगई के बल पर कटवा डाले सरकारी शीशम के पेड़, ग्राम प्रधान ने की कार्रवाई की मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

















