Barabanki:
बाराबंकी के सफदरगंज में गैराज में खड़ी मारुति वैन अचानक शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक। फायर ब्रिगेड की लापरवाही से ग्रामीणों ने खुद बुझाई आग।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के थाना और कस्बा सफदरगंज क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक बड़ी घटना सामने आई। कस्बा सफदरगंज के मोहल्ला नाका स्थित एक गैराज में खड़ी मारुति वैन अचानक आग की लपटों में घिर गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी वैन जलकर राख हो गई। धुएं और लपटों से पूरे कस्बे में दहशत फैल गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के अनुसार, सिराज कुरैशी पुत्र मोहम्मद रफी के गैराज में खड़ी मारुति वैन को चालक निकालने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही उसने वाहन स्टार्ट किया, अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और वैन में आग लग गई। देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई और धुएं का गुबार पूरे मोहल्ले में फैल गया।
फायर ब्रिगेड की बड़ी लापरवाही
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और दुकानों व शोरूम में रखे छोटे फायर सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ सकी, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी।
ग्रामीणों का आरोप – गैस रिफलिंग से लगी आग
घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि मारुति वैन में अवैध रूप से LPG गैस रिफलिंग की जा रही थी, जिसके दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर सफदरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है और मामले की सत्यता जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: “APK क्लिक करते ही फोन होगा हैक”— बाराबंकी में SBI का नाम इस्तेमाल कर लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग
-
Barabanki: पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों का जानलेवा हमला, अनुसूचित जाति के युवक को लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
Barabanki: युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण के मामले में जिम ट्रेनर समेत 5 दोषियों को सज़ा, चार साल बाद आया अदालत का फ़ैसला
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















