Barabanki:
बाराबंकी में दबंगों का आतंक: पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों के आ जाने से बच सकी जान। घायल जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के नगर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गांव के दबंगों ने पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर एक अनुसूचित जाति के युवक पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला क्या है?
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित राधेश्याम पुत्र रामदास गौतम, निवासी ग्राम खसपरिया, पोस्ट बस्ती, तहसील नवाबगंज, अनुसूचित जाति (चमार) से संबंध रखते हैं। गुरुवार सुबह लगभग 6:30 बजे वह शौच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही विजय पाल सिंह पुत्र सुन्दर पाल सिंह और शुभम सिंह पुत्र विजय पाल सिंह ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।
आरोप है कि दोनों ने पहले गाली-गलौज की और फिर नगर कोतवाली में दर्ज पुराने मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाया। जब राधेश्याम ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
गांववालों ने बचाई जान
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो किसी तरह राधेश्याम की जान बच पाई। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि मुकदमे में सुलह नहीं की गई तो वह राधेश्याम और उसके पूरे परिवार की हत्या कर देंगे।
पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। घायल को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार ने क्षेत्राधिकारी नगर से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीओ नगर ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। वे कभी भी दोबारा घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा की मांग की है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण के मामले में जिम ट्रेनर समेत 5 दोषियों को सज़ा, चार साल बाद आया अदालत का फ़ैसला
-
Barabanki: ग्राम प्रधान पर लाखों के ग़बन का आरोप, लीपापोती में जुटी जांच टीम; ग्रामीणों ने डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















