Barabanki:
बाराबंकी में 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ और भाई की पिटाई, पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं। परिवार सुरक्षा की मांग कर रहा।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ और उसके भाई की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव का ही युवक लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था और शनिवार को खेत में शौच के लिए जाते समय उसने जबरन अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर ग्रामीणों के पहुंचने से आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामला क्या है?
पीड़िता के अनुसार गांव निवासी उमेश उर्फ गोलू यादव काफी समय से उसे फोन पर अश्लील बातें करता था और रास्ते में छेड़छाड़ करता था।
- शनिवार सुबह करीब 10 बजे युवती शौच के लिए खेतों की ओर गई थी।
- वहां आरोपी पहले से घात लगाए बैठा था।
- आरोप है कि उसने युवती को पकड़कर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी।
- शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
शिकायत करने गए भाई को भी पीटा
पीड़िता ने घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जब उसका भाई आरोपी से शिकायत करने उसके घर गया तो उमेश और उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। असंद्रा पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए आरोपी उमेश उर्फ गोलू यादव के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की।
इसी वजह से पीड़िता और उसका परिवार अब भी भयभीत है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है।
घटना को लेकर गांव में तनाव
घटना के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Digital Arrest Fraud: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, साइबर एक्सपर्ट राजन यादव से जानिए इसके प्रकार और बचाव के उपाय
-
UP News: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की जान बची
-
Barabanki: राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,66,963 मामलों का निस्तारण, अर्थदंड एवं प्रतिकर के रूप में वसूल किए गए ₹47.43 करोड़
-
Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















